Vodafone Idea Q4 Results: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने 2021-22 की चौथी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. चौथी तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 6563.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि ये बीते वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 7022.8 करोड़ रुपये के नुकसान से कम है. 


मोबाइल टैरिफ बढ़ने से बढ़ा रेवेन्यू
चौथी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का रेवेन्यू 6.46 फीसदी बढ़कर 10,271.8 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2020-21 की चौथी तिमाही में 9647.8 करोड़ रुपये रेवेन्यू रहा था. कंपनी का कहना है कि 25 नवंबर 2021 से जो मोबाइल टैरिफ रेट में जो बढ़ोतरी की गई थी उसी के चलते कंपनी का रेवेन्यू में इजाफा हुआ है. 


ARPU में 7.5 फीसदी का उछाल
वोडाफोन आइडिया का प्रति ग्राहक औसत आय यानि ARPU में चौथी तिमाही में 7.5 फीसदी का उछाल आया है और ये 115 रुपये से बढ़कर 124 रुपये रहा है. कंपनी का EBITDA भी तीसरी तिमाही के 1620 करोड़ रुपये के बदले चौथी तिमाही में 2120 करोड़ रुपये रहा है. 


कंपनी पर भारी कर्ज 
कंपनी का कहना है कि मोबाइल टैरिफ के बढ़ने से उसके सब्सक्राइबर बेस को नुकसान हुआ है लेकिन 4जी सब्सक्राइबर बेस लगातार बढ़ रहा है. कंपनी पर कुल 1,96,420 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. 


ये भी पढ़ें


Adani Wilmar: मल्टीबैगर स्टॉक अडानी विल्मर में जारी है गिरावट, उच्चतम स्तर से 34 फीसदी फिसला शेयर


Atta Price Hike: अब आपकी थाली की रोटी भी हुई महंगी, एक साल में 13 फीसदी बढ़े दाम