Vodafone Idea से जुड़ी एक और बड़ी खबर! बाजार खुलते ही शेयरों पर दिख सकता है असर
Vodafone Idea Share: कंपनी ने कहा कि बैंक गारंटी की शर्त हटाने से बैंकों की फंडिंग का उपयोग टेलीकॉम ऑपरेटर 4G और 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए कर सकेंगे.
Vodafone Idea से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है. हालांकि, इस खबर से वोडाफोन आइडिया (Vi) समेत पूरे टेलिकॉम इंडस्ट्री को राहत मिलेगी. दरअसल, दूरसंचार विभाग (DoT) ने वोडाफोन आइडिया और अन्य ऑपरेटर्स के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की बैंक गारंटी (BG) की शर्त को खत्म कर दिया है. आपको बता दें, यह नियम 2021 के दूरसंचार सुधार पैकेज से पहले की नीलामियों पर लागू होता है, जिसमें 2012, 2014, 2015, 2016 और 2021 की नीलामियां शामिल हैं.
वोडाफोन आइडिया को मिली बड़ी राहत
वोडाफोन आइडिया ने शनिवार, 28 दिसंबर को बताया कि उन्हें इस फैसले को लेकर दूरसंचार विभाग से आधिकारिक पत्र मिला है. कंपनी ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए इसे इंडस्ट्री के लिए बड़ा समर्थन बताया. कंपनी का कहना है कि यह कदम भारत में 4G और 5G नेटवर्क में निवेश को बढ़ावा देगा. आपको बता दें, हाल ही में वोडाफोन आइडिया (VIL) ने अपने शेयरों के बदले लिया गया लगभग 11,650 करोड़ रुपये का कर्ज सफलतापूर्वक चुकाया है.
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा, "2021 के सुधार पैकेज के बाद की नीलामियों के लिए बैंक गारंटी की जरूरत को खत्म कर दिया गया था. अब सरकार ने इससे पहले की नीलामियों के लिए भी यह शर्त हटा दी है."
बैंक गारंटी से मिली राहत
पहले नियमों के तहत वोडाफोन आइडिया को लगभग 24,800 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी स्पेक्ट्रम की हर किस्त के लिए 13 महीने पहले जमा करनी पड़ती थी. अब, 2012, 2014, 2016 और 2021 की नीलामियों के लिए वोडाफोन आइडिया को बैंक गारंटी नहीं देनी होगी.
हालांकि, 2015 की नीलामी के लिए कंपनी को एक बार के आंशिक भुगतान की जरूरत पड़ सकती है. वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह इस मामले पर DoT के साथ चर्चा कर रही है, ताकि इस भुगतान की अंतिम राशि तय की जा सके.
कंपनी को क्या होगा फायदा?
कंपनी ने कहा कि बैंक गारंटी की शर्त हटाने से बैंकों की फंडिंग का उपयोग टेलीकॉम ऑपरेटर 4G और 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए कर सकेंगे. यह कदम दिखाता है कि सरकार टेलीकॉम सेक्टर को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है.
VIL के शेयरों के दाम
शुक्रवार यानी 27 दिसंबर को वोडाफोन आइडिया के एक शेयर की कीमत 7.41 रुपये थी. कंपनी का कुल मार्केट कैप 52,066 करोड़ रुपये है. पिछले 52 सप्ताह में शेयर का न्यूनतम स्तर 6.61 रुपये और उच्चतम स्तर 19.18 रुपये रहा है.
शेयरों पर दिख सकता है असर
वोडाफोन आइडिया के इस बयान के बाद शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. टेलीकॉम सेक्टर में इस राहत से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और उद्योग में नई ऊर्जा का संचार होगा. सरकार के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा वित्तीय लाभ मिलेगा, जिससे वे अपनी सेवाओं को और बेहतर बना सकेंगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: SIP ने बना दिया कंगाल! इन 34 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने डुबा दिए निवेशकों के पैसे