Vodafone Idea Share Update: वोडाफोन आइडिया के शेयर में गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में शानदार तेजी देखी जा रही है. वोडाफोन आइडिया 15 फीसदी की तेजी के साथ 16.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. दरअसल जैसे ही ये मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई कि कंपनी अपने बांड होल्डर्स के समय पर ब्याज का भुगतान करेगी वैसे ही सेंटीमेंट में सुधार होने से कंपनी के शेयरों में भारी उछाल आ गया. 


बांड होल्डर्स को समय पर भुगतान


माना जा रहा है कंपनी अपने बांड होल्डर्स को 13 दिसंबर की बकाये की समय सीमा तक ब्याज का भुगतान कर देगी. दरअसल वित्तीय संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया ब्याज का भुगतान करने के लिये पैसे जुटाने में कामयाब रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने 7.77 प्रतिशत  unsecured redeemable non-convertible debentures की अगली किश्त के लिए रिकॉर्ड तिथि भी  20 दिसंबर को तय कर लिया है. 


इन्हीं खबरों के चलते वोडाफोन आइडिया के शेयर 15 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर 16.40 रुपये पर पहुंच गया. बीते 30 महीनों में वोडाफोन आईडिया के शेयर का ये सबसे उच्चतम स्तर है. जबकि बुधवार को यह शेयर 14.29 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले तीन हफ्तों में वोडाफोन आइडिया के शेयर 9.6 रुपये के निचले स्तर से करीब 70 फीसदी चढ़ चुके हैं। 5 अगस्त, 2021 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 4.55 रुपये से केवल चार महीनों में 260 प्रतिशत से अधिक का उछाल आ चुका है. 


यह भी पढ़ें: MapmyIndia IPO: खुलने के एक घंटे के भीतर ही MapmyIndia IPO का रिटेल कोटा भर गया


बेलआउट पैकेज, टैरिफ बढ़ने का असर


लेकिन एक के बाद वोडाफोन आईडिया के लिये खुशखबरी आती रही जिससे शेयर में तेजी देखने को मिली है. पहले सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों खासतौर से वोडाफोन आईडिया को सकंट से उभारने के लिये वेलआउट पैकेज का ऐलान किया. इसके बाद 25 नवंबर से वोडाफोन आईडिया ने प्रीपेड मोबाइल टैरिफ में 20 से 25 फीसदी का इजाफा कर दिया. अब दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को दिये गये बेलआउट पैकेज के तहत उनका बैंक गारंटी वापस कर दिया है जो उन्हें स्पेक्ट्रम चार्जेज और लाइसेंस फीस के बदले में गिरबी रखना पड़ता था. जिससे कोई कंपनी इन चार्जेज का भुगतान ना कर पाये तो दूरसंचार विभाग इन बैंक गारंटी को भूना सके.


बैंक गारंटी वापस 


इन बैंक गारंटी के बदले में टेलीकॉम कंपनियों को बैंकों को मोटा ब्याज देना पड़ता था. दूरसंचार विभाग ने 9200 करोड़ रुपये का बैंक गारंटी तीनों टेलीकॉम कंपनियों लौटा दिया है. जिसमें भारती एयकटेल को 4,000 करोड़ रुपये, रिलांय जियो को 2700 करोड़ रुपये और वोडाफोन आईडिया को 2500 करोड़ रुपये. लेकिन बैंक गारंटी वापस करने का सबसे बड़ा फायदा वोडाफोन आईडियो को होने वाला है क्योंकि इससे कंपनी पर बैंक के कर्ज के बोझ कम हो सकेगा. इन कदमों को वोडाफोन आईडिया को फायदा मिलने की उम्मीद है और कंपनी को वित्तीय सकंट से बाहर निकालने में मदद मिलेगी.


यह भी पढ़ें: Save Tax By Investing In NPS: नेशनल पेंशन स्कीम में 50,000 रुपये निवेश कर बचा सकते हैं टैक्स, जानें डिटेल्स


टैक्स विवाद सुलझाने के लिये आवेदन


कंपनी के सबसे बड़ी राहत है कि वोडाफोन आईडिया की पैरेंट कंपनी वोडाफोन ग्रुप ने सरकार से 20,000 करोड़ रुपये का restrospective tax का विवाद सुलझाने के लिये आवेदन दे दिया है. जानकारों का मानना है कि इसका फायदा वोडाफोन आईडिया को मिल सकता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है