एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
क्या गूगल खरीदने जा रहा है Vodafone-Idea में हिस्सेदारी, खबर के दम पर शेयरों में भारी उछाल
खबर आई थी कि गूगल टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. अगर ये डील हो जाती है तो कारोबार की मुश्किल से जूझ रही कंपनी के लिए ये बेहद मददगार साबित हो सकती है.
नई दिल्लीः वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज के कारोबार में 35 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश दूरसंचार समूह के भारतीय कारोबार में टेक कंपनी गूगल अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है, जिसके चलते यह तेजी देखने को मिली है.
सुबह शुरुआती ट्रेड में वोडाफोन आइडिया के शेयर बीएसई में 31.62 फीसदी की तेजी के साथ 7.66 रुपये पर थे. निफ्टी में कंपनी के शेयर 31.90 फीसदी तेजी के साथ 7.65 रुपये पर थे.
दरअसल खबर आई थी कि गूगल इस टेलीकॉम कंपनी में हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. अगर ये डील हो जाती है तो कारोबार की मुश्किल से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के लिए ये बेहद मददगार साबित हो सकती है. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट वोडाफोन आइडिया में 5 फीसदी हिस्सेदारी लेने वाली है इस खबर के बाद आज वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शानदार तेजी दर्ज की गई.
वोडाफोन आइडिया पर आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन पीएलसी का मालिकाना हक है. बता दें कि हाल में ही फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में हिस्सेदारी ली थी. दरअसल एक आर्थिक समाचार पत्र ने इस बात की खबर दी थी गूगल वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में पांच फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है लेकिन बीएसई ने इस रिपोर्ट के तहत वोडाफोन आइडिया से स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी पढ़ें
सोने के दाम आज बढ़े या गिरे, आपको मिलेगा सस्ता सोना या करनी होगी जेब ढीली-जानें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement