Vodafone Idea Share: जानें किस खबर पर वोडाफोन आइडिया के शेयर में आया 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल?
Vodafone Idea Share News: केयर रेटिंग्स ने वोडाफोन आइडिया की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी के रेटिंग को अपग्रेड किया है जिसके चलते शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है.
Vodafone Idea Share Update: टेलीकॉम कंपनी वोडोफोन आइडिया के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. बुधवार को शेयर बाजार के खुलने के कुछ ही देर बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
दरअसल वित्तीय संकट से कर्ज से जूझ रही देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी के लिए राहत की खबर आई है. वोडफोन आइडिया के रेटिंग को अपग्रेड किया गया है. वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि Care Ratings ने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) पर अपनी रेटिंग को संशोधित कर उसमें सुधार किया है.
केयर रेटिंग्स ने वोडाफोन आइडिया की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी के रेटिंग को अपग्रेड करते B+ रेटिंग प्रदान किया है. जो पहले B- (नकारात्मक प्रभावों के साथ क्रेडिट वॉच) हुआ करता था. Care Ratings ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) पर भी रेटिंग अपग्रेड करने का फैसला लेते हुए स्ठिर आउटलुक stable outlook के साथ CARE B+ रेटिंग दिया है जो पहले CARE B- (नकारात्मक प्रभावों के साथ क्रेडिट वॉच) हुआ करता था.
केयर रेटिंग के वोडाफोन आइडिया कंपनी के अपग्रेड करने के बाद शेयर बाजार में शेयर में जबरदस्त खऱीदारी देखने को मिली. वोडाफोन आइडिया का शेयर 11 फीसदी से ज्यादा का छलांग लगाते हुए 11.95 रुपये प्रति शेयर तक जा पहुंचा. फिलहाल शेयर 11.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने दिसंबर 2021 में अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 16.79 रुपये से लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)