Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया ने की 300 अरब रुपये की डील, नोकिया-एरिक्सन और सैमसंग के साथ मिलाया हाथ
5G Network: कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा के अनुसार, हमारा पहला लक्ष्य 4जी नेटवर्क को तेजी से बढ़ाना है. इसके साथ ही हम 5जी नेटवर्क का भी विस्तार करेंगे. कंपनी ने बैंकों को भी लॉन्ग टर्म प्लान दिया है.
5G Network: कर्ज और कैश संकट से जूझ रही वोडाफोन आईडिया (Vodafone Idea) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नोकिया (Nokia), एरिकसन (Ericsson) और सैमसंग (Samsung) जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) की बड़ी डील की है. इस डील के तहत ये कंपनियां अगले तीन साल तक वीआई को नेटवर्क इक्विपमेंट सप्लाई करेंगी. टेलीकॉम सेक्टर की इस बड़ी डील के तहत वीआई अपना 4जी और 5जी नेटवर्क तेजी से फैलाएगी. कंपनी के अनुसार, यह उनके 6.6 अरब डॉलर (550 अरब रुपये) के कैपेक्स प्लान का पहला हिस्सा है.
120 करोड़ लोगों तक पहुंचना चाहती है वीआई
वोडाफोन आईडिया ने रविवार को कहा कि हम जल्द से जल्द अपना 4जी नेटवर्क 103 करोड़ लोगों से बढ़ाकर 120 करोड़ लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. इसके साथ ही 5जी नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाया जाएगा. नोकिया और एरिकसन हमारे साथ पहले भी काम करती रही हैं. अब हमने सैमसंग को भी अपने साथ जोड़ा है. इनके मॉडर्न उपकरण वीआई के नेटवर्क को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे. कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा (Akshaya Moondra) ने कहा कि हम नेटवर्क टेक्नोलॉजी में निवेश बढ़ाते रहेंगे. हमारा लक्ष्य अपने कस्टमर को बेहतरीन अनुभव प्रदान कराना है. हमने अपने प्लान के अनुसार, काम करना शुरू कर दिया है. इंडस्ट्री में ग्रोथ के बहुत अवसर मौजूद हैं. हम इनका फायदा उठाना चाहते हैं.
बैंकों को दे दिया कंपनी का लॉन्ग टर्म प्लान
कंपनी ने कहा कि ये नए उपकरण एनर्जी की बचत भी करेंगे. इसके चलते हमारी ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी कमी आएगी. हमारा पहला लक्ष्य 4जी नेटवर्क का विस्तार है. कंपनी ने हाल ही में 24 हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी. इसके अलावा 3,500 करोड़ रुपये में नए स्पेक्ट्रम भी खरीदे थे. कंपनी का दावा है कि सितंबर के अंत तक हम अपनी क्षमता को 15 फीसदी बढ़ाकर 1.6 करोड़ लोगों तक पहुंच जाएंगे. कंपनी के लॉन्ग टर्म प्लान की थर्ड पार्टी से तैयार करवाकर बैंकों को दे दी गई है. हमें पूरी उम्मीद है कि बैंक जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें
Tata Cycles: टाटा का बहुत कुछ खरीदा होगा आपने, क्या कभी ली है उनकी साइकिल, जानिए डिटेल