Vodafone Job Cut: इस देश में 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी वोडाफोन, बताई ये वजह
Vodafone Job Cut: वोडाफोन इटालिया ने अपने एक बयान में कहा है कि ये कंपनी करीब 1000 कर्मचारियों की नौकरी खत्म करने वाली है.
Vodafone Job Cut: वोडाफोन (Vodafone) ने कहा है कि वो इटली में 1000 लोगों की छंटनी करने वाली है. इसका मतलब है कि कंपनी इटली में अपनी कुल वर्कफोर्स का पांचवा हिस्से की नौकरियों को कम करने का इरादा कर चुकी है. दरअसल यूनियनों ने पिछले हफ्ते ही इस बात की जानकारी रॉयटर्स को दे दी थी. यूनियन के दो अधिकारियों ने कहा था कि ब्रिटिश टेलीकॉम जाइंट अपनी इटली की यूनिट को छोटी करना चाहती है जिसके जरिए कंपनी की लागत कम करने की योजना को अमली जामा पहनाया जा सकता है.
वोडाफोन इटालिया ने अपने बयान में क्या कहा
इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक वोडाफोन इटालिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने राजस्व में गिरावट और कम होते मार्जिन के चलते टेलीकॉम सेक्टर में अत्याधिक प्रतिद्वंदितापूर्ण दबाव का सामना कर रही है. इसके चलते ही कंपनी को ये कड़ा फैसला ना चाहते हुए भी लेना पड़ रहा है. कंपनी ने यूनियनों की एक मीटिंग में इस बाबत जानकारी दी है और कहा है कि कंपनी को अपने ऑपरेशनल कामकाज को तेज गति से आसान बनाना है. लिहाजा वोडाफोन इटालिया के पास इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है कि जॉब कट की जाएं.
वोडाफोन इटालिया के पास कितने कर्मचारी हैं
वोडाफोन इटालिया के पास मार्च तक कुल 5,765 कर्मचारी थे. ये जानकारी ग्रुप की ताजा सालाना रिपोर्ट के मुताबिक मिली है. कंपनी पूरी दुनिया में करीब 1,04,000 लोगों को नौकरी देती है.
वोडाफोन ने पहले ही दिए थे संकेत
इसी साल जनवरी को भी एक खबर आई थी कि वोडाफोन ने अगले 5 साल में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. मार्केट में मंदी (Recession in World) के असर को देखते हुए वोडाफोन ने नवंबर 2022 में ही अपने कॉस्ट कटिंग का ऐलान कर दिया था. कंपनी ने ऐलान किया था कि कंपनी साल 2026 तक अपने खर्च में 1.08 बिलियन डॉलर तक की कमी करेगी.
ये भी पढ़ें