Vodafone Layoff: अगले 5 सालों में वोडाफोन करेगी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण
Vodafone Layoff: वोडाफोन ने अगले 5 साल में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. कंपनी ने ये प्लान क्यों बनाया है, इसकी जानकारी आप यहां ले सकते हैं.
![Vodafone Layoff: अगले 5 सालों में वोडाफोन करेगी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण Vodafone Planning To Cut Hundreds of Jobs Globally Layoffs In 5 Years Vodafone Layoff: अगले 5 सालों में वोडाफोन करेगी सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/02eec90f40743490c0fd5ac0708e882b1673765602114330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vodafone Layoff: साल 2023 की शुरुआत मंदी (Recession) के साये में ही हुई है. पिछले कुछ समय में देश और दुनिया की कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. अब इस लिस्ट में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन (Vodafone Layoff) का नाम भी जुड़ गया है. मार्केट में बढ़ते दबाव का असर वोडाफोन पर पड़ा है. इस कंपनी ने एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी अगले 5 सालों तक सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी.
वोडाफोन ने लागत कम करने का किया फैसला
मार्केट में मंदी (Recession in World) के असर को देखते हुए वोडाफोन ने नवंबर 2022 में ही अपने कॉस्ट कटिंग का ऐलान कर दिया था. कंपनी ने ऐलान किया था कि कंपनी साल 2026 तक अपने खर्च में 1.08 बिलियन डॉलर तक की कमी करेगी. यूरोपियन मार्केट की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जैसे स्पेन में टेलीफोनिका और फ्रांस में ऑरेंज ने करीब 50 फीसदी तक कॉस्ट कटिंग करने का फैसला किया है.
इन जगहों पर होगी कर्मचारी की छंटनी
फाइनेंशियल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन दुनियाभर में सैकड़ों नौकरियों में कटौती करने की प्लानिंग कर रहा है. इसमें सबसे बड़ी छंटनी कंपनी के लंदन स्थित ऑफिस में की जाएगी. आपको बता दें कि कंपनी पूरी दुनिया में करीब 1,04,000 लोगों को नौकरी देती है. इस छंटनी का असर भारत पर कितना होगा यह कहना मुश्किल है.
कई कंपनियों ने की कर्मचारियों की छंटनी
वोडाफोन के अलावा कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की है. इसमें कई स्टार्टअप कंपनियां है बायजूस, अनएकेडमी, लीड, स्विगी, वेदांतु आदि है. साल 2023 की शुरुआत मंदी के साए में हुई है. साल 2022 में भी कई बड़ी कंपनियों जैसे ट्विटर (Twitter), अमेजन (Amazon), फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा, अमेजन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी की है.
ये भी पढ़ें-
Budget 2023: बजट में लिए जाएंगे डिजिटल करेंसी के लिए बड़े कदम, ऐसे कैश की जगह ले लेगी CBDC
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)