Vodafone Idea Update: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की प्रमोटर कंपनी वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Goup) मोबाइल टॉवर कंपनी इंडस टावर (Indus Tower) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. शेयर बाजार में ब्लॉक डील के जरिए वोडाफोन ग्रुप अगले हफ्ते 2.3 बिलियन डॉलर में इंडस टावर में अपनी पूरी 21.5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. इंडस टावर में अलग-अलग इकाईयों के जरिए वोडाफोन ग्रुप के पास 21.5 फीसदी स्टेक है.
रॉयटर्स के हवाले से इंडस टावर में वोडाफोन ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी बेचने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर डिमांड कमजोर रहा पूरी 21.5 फीसदी हिस्सेदारी की जगह कम हिस्सेदारी भी बेचा जा सकता है. वोडाइोन आइडिया देश में 5जी मोबाइल सर्विसेज के रोलआउट के साथ 4जी कवरेज को बढ़ाने की तैयारी में है जिसके लिए उसे बड़े पैमाने पर उसे फंड की आवश्यकता है. यही कारण है कि वोडाफोन ग्रुप इंडस टावर में अपनी हिस्सेदारी बेचकर ये फंड जुटाने की तैयारी में है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उसने वोडाफोन इंडिया और उसकी पैरेंट कंपनी से संपर्क साधने की कोशिश लेकिन उधर से कोई कमेंट नहीं मिला है. जबकि इंडस टावर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. वोडाफोन ग्रुप ने बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America), मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley), और बीएनपी परिबा (BNP Paribas) को भारतीय शेयर बाजार में हिस्सेदारी बेचने के लिए हायर किया है. बैंक ऑफ अमेरिका की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
साल 2022 में ही वोडाफोन ने ये एलान किया था कि इंडस टावर में अपनी पूरी 28 फीसदी स्टेक बेचेगी. लेकिन अभी तक उसे बहुत कम हिस्सेदारी ही बेचने में सफलता हासिल हुई है. इंडस टावर दुनिया की सबसे बड़ी टावर कंपनियों में से एक है जिसके पास 2.20 लाख टावर मौजूद है. इस खबर के सामने आने के बाद वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में उछाल देखने को मिला है और शेयर 4.11 फीसदी के उछाल के साथ 16.73 रुपये पर क्लोज हुआ है जबकि इंडस टावर का शेयर 0.37 फीसदी के उछाल के साथ 340.75 रुपये पर क्लोज हुआ है. स्टेक सेल का बड़ा फायदा वोडाफोन आइडिया को होगा.
ये भी पढ़ें
Tata-Vivo Update: टाटा समूह खरीद सकती है चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया में 51% हिस्सेदारी!