वोडाफोन ने इंडस टावर में 18% हिस्सेदारी बेचकर जुटाये 15300 करोड़ रुपये, कंपनी बैंकों का चुकाएगी कर्ज
Vodafone Update: वोडाफोन ने ब्लॉक डील में इंडन टावर्स के शेयर बेचे हैं. इस ब्लॉक डील में भारती एयरटेल ने भी हिस्सा लिया है.
Vodafone Idea Update: वोडाफोन आइडिया की पैरेंट कंपनी और ब्रिटेन की टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन ने टावर कारोबार से जुड़ी कंपनी इंडस टावर्स में 18 फीसदी हिस्सेदारी 1.7 अरब यूरो (15,300 करोड़ रुपये) में बेच दिया है. वोडाफोन ने कहा, इंडन टावर में हिस्सेदारी बेचकर जुटाये गए रकम से वो बैंकों के लिए कर्ज का भुगतान करेगी.
वोडाफोन ने एक बयान में कहा, वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने इंडस टावर्स लिमिटेड में 48.47 करोड़ शेयर बेच दिए हैं. ये शेयर इंडस की शेयर कैपिटल का 18 फीसदी है. कंपनी ने कहा, इस बिक्री से 153 अरब रुपये (1.7 अरब यूरो) की उसे आय हुई है. इस रकम का विशेष तौर पर इस्तेमाल वोडाफोन की बारत में उसके एसेट्स पर बैंकों से लिए गए 1.8 अरब यूरो के बकाया कर्ज को चुकाने पर खर्च किया जाएगा. इंडन टावर में 18 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद वोडाफोन की कंपनी में घटकर केवल 3.1 फीसदी रह गई है.
वोडाफोन ने ब्लॉक डील में इंडन टावर्स के शेयर बेचे हैं. इस ब्लॉक डील में भारती एयरटेल ने भी हिस्सा लिया है. कंपनी ने लगभग 2.69 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है और इसकी के साथ इंडस टावर्स में बारती एयरटेल की हिस्सेदारी में एक फीसदी का इजाफा हो गया है. रेग्यूलेटरी फाइलिंग में एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि इंडस टावर्स के 2.7 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए विशेष समिति के अनुमोदन के बाद कंपनी ने बाजार में लगभग 2.69 करोड़ यानी एक प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है. इस सौदे के बाद , इंडस टावर्स में एयरटेल की हिस्सेदारी बढ़कर 47.95 फीसदी हो गई है.
इस ब्लॉक डील के बाद वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 0.06 फीसदी के उछाल के साथ 16.92 रुपये पर क्लोज हुआ है. जबकि इंडस टावर का स्टॉक 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 334 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि दिन में ये 320 रुपये तक जा फिसला था. भारती एयरटेल का शेयर 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 1393 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें