नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार चढ़ाव भरे कारोबार में करीब 100 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. निवेशकों ने कई मैक्रो आर्थिक आंकड़े आने से पहले सतर्क रुख अपनाया. शुरू में बाजार में तेजी रही लेकिन बाद में बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली के दबाव से बाजार की शुरूआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई.
सरकार दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े के साथ-साथ औद्योगिक वृद्धि (आईआईपी) का आंकड़ा बुधवार को जारी करेगी.
कैसी रही बाजार की चाल
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में मजबूती के साथ 34,558 अंक पर खुला और एक समय 34,610 अंक तक चला गया. हालांकि बाद में इसमें गिरावट आयी और अंत में 99.36 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 34,346.39 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.30 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 10,554 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,631 से 10,537 अंक के दायरे में रहा.
अस्थाई आंकड़े के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुद्ध रूप से कल 1,119.51 करोड़ रुपये कीमत के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1409.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. पिछले दो सत्रों में घरेलू संस्थागत निवेशकों की अच्छी लिवाली से सेंसेक्स 626.25 अंक मजबूत हुआ था.