(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Volkswagen Raises Prices: नए साल में कारें महंगी, Volkswagen ने भी कारों के दाम बढ़ाने का किया ऐलान
Volkswagen Hike Prices: Volkswagen के दाम बढ़ाने के फैसले के बाद नए साल में कंपनी की Polo, Vento कार की कीमतें बढ़ जायेंगी.
Volkswagen Hike Prices From New Year 2022: नए साल में एक और ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. जर्मन कार मेकर Volkswagen ने ऐलान किया है कि कंपनी नए साल में जनवरी 2022 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है. Volkswagen अपनी गाड़ियों के दामों में 2 से 5 पीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी गाड़ियों के मॉडल और वैरिएंट के आधार पर निर्भर करेगा.
Volkswagen की कारें महंगी
Volkswagen के दाम बढ़ाने के फैसले के बाद कंपनी की Polo, Vento कार की कीमतें बढ़ जायेंगी. हालांकि हाल ही में लॉन्च किये गए नए मॉडल Tiguanकी कीमतों में कोई बदलान नहीं किया जाएगा. Volkswagen ने भी बढ़ती लागत का हवाला देते हुये दाम बढ़ाने का निर्णल लिया है. Volkswagen Passenger Cars India के ब्रांड डॉयरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि हमने अपने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुये 2 से 5 फीसदी तक दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है.
कार कंपनियों ने भी बढ़ाये दाम
दरअसल नए साल से कई ऑटो कंपनियां लागत में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. वहीं टाटा मोटर्स ने भी नए साल से कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. होंडा ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जाहिर नए साल में कार-एसयूवी खरीदनें के लिये ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बीते कुछ महीने में स्टील , एल्युमिनियम, कॉपर और दूसरे मेटल्स के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते दाम बढ़ाने का निर्णय ऑटोमोबाइल कंपनियों को लेना पड़ रहा है.