(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब Aadhaar से लिंक होगी आपकी Voter ID, चुनाव आयोग ने शुरू किया अभियान, जानें क्या है खास
Election Commission of India ने देशभर में वोटर Voter ID Card को Aadhaar Card से जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है.
Election Commission of India: चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने देशभर में वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जोड़ने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. चुनाव आयोग का खास अभियान महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में शुरू हुआ है. हालांकि, यह लिंक करने की प्रक्रिया पूरी तरह स्वैच्छिक ओर स्वतंत्र रखी गई है. इसके लिए किसी भी मतदाताओं को मजबूर नहीं किया जाएगा. इस काम को 31 मार्च 2023 तक चुनाव आयोग पूरा करेगा.
क्या है संशोधन बिल
चुनाव आयोग के इस अभियान में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का काम वोटर की पहचान स्थापित करने और इलेक्टोरल रोल (Electoral Roll) में एंट्रीज के ऑथेंटिकेशन के लक्ष्य से किया जा रहा है. आपको बता दें कि चुनाव कानून (संशोधन) बिल (Election Law Amendment Bill), वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करने के लिए अधिकृत करता है. यह बिल लोकसभा में दिसंबर 2021 में ध्वनि मत से पारित किया था.
ऐसे करें रजिस्टर
- आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले एनवीएसपी पोर्टल (National Voter’s Service Portal) – www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा.
- वेबसाइट पर जाकर New User ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मोबाइल नंबर और आपना कैप्चा दर्ज करें.
- अब आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करें.
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें अपनी सारी जानकारी दर्ज करें. अब Submit बटन पर क्लिक करके आपकी सारी जानकारी रजिस्टर हो जाएगी.
आधार से वोटर ID को करें लिंक
- NSVP पोर्टल के होम पेज पर इलेक्टोरल रोल (Electoral Roll) पर क्लिक करें. फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल या फिर ईपीक नंबर (EPIC NO.) और अपना राज्य बताएं.
- अब फीड आधार नंबर (Feed Aadhaar No) दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही एक नया विंडो खुल जाएगा. इसमें आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स और EPIC नंबर डालें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या E-mail ID पर OTP आएगा. इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन आ जायेगा.