Waaree Energies IPO: सोलर मॉड्यूल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Limited) के आईपीओ में रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है. आवेदन के आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ सभी कैटगरी के निवेशकों की ओर से मिले जोरदार रेस्पांस के चलते 76.34 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. बुधवार 23 अक्टूबर 2024 वारी एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. 


निवेशकों ने जमकर किया आईपीओ में निवेश


बीएसई के डेटा के मुताबिक वारी एनर्जीज लिमिटेड के सब्सक्रिप्शन को देखें तो संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के लिए 58,37,757 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और इस कैटगरी के लिए 1,21,79,37,402 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 208.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के कैटगरी के लिए 44,35,838 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और इस कैटगरी के लिए 27,71,72,883 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है और ये कैटगरी कुल 62.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 1,03,50,288 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 11,16,95,301 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. ये कैटगरी 10.79 गुना भरा है. एम्पलॉयज का कैटगरी 5.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है.  


कंपनी ने जुटाये 4321.44 करोड़ रुपये


वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 21-23 अक्टूबर 2024 तक खुला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 4321.44 करोड़ रुपये जुटाये हैं और 1427-1503 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. कंपनी आईपीओ में 2.4 करोड़ नए शेयर्स जारी कर 3600 करोड़ रुपये जुटाये हैं और 48 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा गया है. 


GMP से जोरदार लिस्टिंग के संकेत


ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 1480 रुपये या 98.47 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. जबकि कंपनी ने 1503 रुपये इश्यू प्राइस पर कंपनी ने पैसे जुटाये हैं. यानि इस बात के आसार है कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने पर कंपनी का स्टॉक डबल हो सकता है.


28 अक्टूबर को लिस्टिंग संभव


आईपीओ में आवेदन बंद हो चुका है. गुरुवार 24 अक्टूबर,2024 को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट तय होगा. 25 अक्टूबर को आवेदकों को रिफंड जारी कर दिया जाएगा. 25 अक्टूबर को निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. सोमवार 28 अक्टूबर, 2024 को आईपीओ की बीएसई-एनएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफ्फरीज इंडिया, नोमुरा आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. 


ये भी पढ़ें 


Anil Ambani Stocks: अनिल अंबानी के स्टॉक्स में बंपर उछाल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर- रिलायंस पावर के शेयरों में लगा अपर सर्किट