(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज के आईपीओ का 1427-1503 रुपये प्रति शेयर तय हुआ प्राइस बैंड, GMP में 86 फीसदी का उछाल
Waaree Energies IPO GMP: वारी एनर्जीज के आईपीओ का जीएमपी 1300 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि स्टॉक के 2800 रुपये के करीब लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
Waaree Energies IPO: देश में सोलर मॉड्यूल्स की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट करने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waaree Energies Limited) ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. कंपनी ने 21 अक्टूबर 2024 से खुलने जा रहे अपने आईपीओ के लिए 1427-1503 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज लिमिटेड का जीएमपी 85 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
21-23 अक्टूबर तक खुला रहेगा आईपीओ
वारी एनर्जीज का आईपीओ 21 अक्टूबर, 2024 को खुलेगा और निवेशक 23 अक्टूबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. कंपनी आईपीओ में 2.4 करोड़ नए शेयर्स जारी कर 3600 करोड़ रुपये जुटाएगी साथ ही मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स 48 लाख शेयर्स ऑफर फॉर सेल में बेचेंगे. यानि 4321.44 करोड़ रुपये आईपीओ का कुल साइज रहने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 1427-1503 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है.
28 अक्टूबर को लिस्टिंग संभव
आईपीओ में निवेशक कम से कम 9 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. 9 शेयर्स के एक लॉट साइज के लिए निवेशकों को 13,527 रुपये देने होंगे. रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट यानि 126 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 189,378 रुपये देने होंगे. 24 अक्टूबर,2024 को बेसिस ऑफ अलॉटमेंट तय होगा. 25 अक्टूबर को रिफंड आवेदकों को जारी कर दिया जाएगा. 25 अक्टूबर को ही सफल निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. सोमवार 28 अक्टूबर, 2024 को आईपीओ की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी.
ग्रे मार्केट प्राइस में 86 फीसदी का उछाल
वारी एनर्जीज के आईपीओ को जोरदार रेस्पांस मिलने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में आईपीओ का जीएमपी 1300 रुपये है. यानि आईपीओ प्राइस पर फिलहाल 86 फीसदी का मुनाफा हो रहा है और स्टॉक के 2800 रुपये के करीब लिस्टिंग होने की उम्मीद है. साल 1990 में वारी एनर्जीज लिमिटेड की स्थापना की गई थी जो सोलर मॉड्यूल्स बनाती है जिसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12 गीगावाट है. वित्त वर्ष 2023-24 में वारी एनर्जीज का रेवेन्यू 11632.76 करोड़ रुपये रहा है जिसपर 1274.38 करोड़ रुपये का कंपनी को मुनाफा हुआ था. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेफ्फरीज इंडिया, नोमुरा आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर्स है.
ये भी पढ़ें