देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने जा रही है. जल्दी ही उन कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है. इसके लिए वित्त मंत्रालय की ओर से तैयारी कर ली गई है.


दिसंबर तक कर लें फाइनल


बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए वेतन में संशोधन को लेकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी आईबीए को निर्देश दिया है. मंत्रालय ने आईबीए से कहा है कि वह सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के लिए वेज रिवीजन को 1 दिसंबर 2023 तक फाइनलाइज करे.


पिछले साल ही हुआ एक्सपायर


सरकारी बैंकों के कर्मचारियों का मौजूदा वेज एग्रीमेंट 1 नवंबर 2022 को एक्सपायर हो चुका है. उसके बाद से ही वेज रिवीजन को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है. आईबीए और बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियन वेतन में बढ़ोतरी और नए वेज एग्रीमेंट को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं.


वित्त मंत्रालय को ये भरोसा


वित्त मंत्रालय ने आईबीए को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार बैंकों के कर्मचारियों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने यह भरोसा भी जाहिर किया कि आईबीए और बैंक यूनियन जल्द से जल्द एक उचित समाधान पर पहुंचेंगे. वित्त मंत्रालय ने आईबीए से यह भी कहा है कि वेतन को लेकर आगे कोई भी बातचीत पुराने एग्रीमेंट के एक्सपायर होने से पहले पूरी हो जानी चाहिए.


इस कारण होती है देरी


दरअसल सरकारी बैंकों के कर्मचारियों के मामले में भी वेतन बढ़ोतरी पर सहमति बनने में कई फैक्टर के चलते समय लगता है. इन फैक्टरों में बैंकों की वित्तीय स्थिति से लेकर कर्मचारियों के जीवनयापन की लागत तक जैसे विषय शामिल होते हैं. यही कारण है कि हर बार एग्रीमेंट को फाइनल करने में काफी समय लग जाता है.


ये भी पढ़ें: ऐसा चमका ये शेयर कि सब हो गया फीका, सिर्फ 3 साल में करोड़पति बन गए इसके इन्वेस्टर