PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त भेजती है. अगर आप भी 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कब आपके पैसे आएंगे.
देखें कब आएंगे पैसे
आपको बता दे कि 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे. ऐसे में 12वीं किस्त के लिए उम्मीद है कि इसके 2 हजार रुपये 1 सितंबर 2022 के बाद ही किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे. फाइनेंशियल ईयर में पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच आती है. दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच आती है. 12वीं किस्त 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच आ सकती है.
e-KYC कराने का आखिर दिन
केंद्र सरकार की तरफ से ई-केवाईसी (e-KYC) कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है. उम्मीद है कि इस बार सरकार से ई-केवाईसी कराने की तिथि नहीं बढ़ाई गई है. अगर अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया तो आपको पीएम किसान निधि का फायदा नहीं मिल सकेगा.
ऐसे करे अपना ई-केवाईसी
- पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी पर क्लिक करें.
- अब यहां आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को सब्मिट कर क्लिक करें.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका ई-केवाईसी.
ये भी पढ़ें-