Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर एक चुनावी रैली के दौरान हुआ जानलेवा हमला उनकी कंपनियों के लिए फायदेमंद होता दिखाई दे रहा है. इस हमले से डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना बढ़ गई है. इसके चलते उनकी मीडिया कंपनी ने प्रीमार्केट रैली में बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसा माना जा रहा है कि मई के अंत से 37 फीसदी की गिरावट झेल चुके कंपनी के शेयर अब तेजी से ऊपर जाएंगे. 


प्रीमार्केट ट्रेडिंग में दिखा जबरदस्त ट्रेंड 


सोमवार को न्यूयॉर्क में प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (Trump Media & Technology Group) के शेयर 67 फीसदी बढ़कर लगभग 50 डॉलर पर पहुंच गए हैं. पिछले काफी समय से कंपनी के शेयर लगातार नीचे जा रहे थे. शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर गोली चलाई गई थी. गोली उनके कान में लग गई थी. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने घोषणा की कि वह ठीक हैं और चुनाव प्रचार जारी रखेंगे.


ट्रुथ सोशल के शेयर 75 फीसदी ऊपर गए 


ट्रम्प मीडिया के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) के मेजॉरिटी शेयर हैं. ट्रुथ सोशल को साल 2021 में प्रमुख साइटों द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प पर बैन लगा देने के बाद लॉन्च किया गया था. कंपनी के बाकी के शेयर रिटेल इनवेस्टर्स के पास हैं. इस साल अब तक ट्रंप मीडिया का स्टॉक 75 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को क्रिप्टोकरेंसी समर्थक के रूप में देखा जाता है. इसलिए क्रिप्टो स्टॉक भी ऊपर जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उनके राष्ट्रपति बनने से लाभ की उम्मीद पाले जेल ऑपरेटर समेत कई कंपनियों के स्टॉक भी ऊपर चढ़ सकते हैं.


जेल ऑपरेटर कंपनियों के स्टॉक में आया उछाल 


क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस ग्लोबल, बिटकॉइन माइनर्स रायट प्लेटफॉर्म्स इंक और मैराथन डिजिटल के शेयरों में 6 फीसदी से 7 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. जेल ऑपरेटर जियो ग्रुप और कोरसिविक के शेयरों में भी लगभग 7 फीसदी की वृद्धि हुई है. ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने पर देश में अवैध तरीके से घुसे लोगों पर नकेल कसने का वादा किया है. इससे हिरासत केंद्रों की मांग बढ़ सकती है. बंदूक निर्माता स्मिथ एंड वेसन ब्रांड्स में 2.7 फीसदी की तेजी आई है. सॉफ्टवेयर डेवलपर फुनवेयर के स्टॉक ने भी 50 फीसदी की छलांग लगाई.


ये भी पढ़ें 


Most Expensive Countries: ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे और सस्ते देश, जानिए भारत किस पायदान पर