Walmart Job Fired Employees :  विश्व की चरमराती अर्थव्यवस्था (Crumbling Economy) और बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) का असर अब सीधे तौर पर देखा जा रहा है. आपको बता दे कि अब बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू हो चुका है. दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में शामिल वॉलमार्ट (Walmart) ने अपने कई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है. वॉलमार्ट ने करीब 200 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है.


वॉलमार्ट के अमेरिका में 16 लाख कर्मचारी
वॉलमार्ट ने एक मजबूत भविष्य के लिए कंपनी की बेहतर स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. वही अमेरिका में वॉलमार्ट करीब 16 लाख कर्मचारियों को रोजगार देता है. 


इस सेक्टर में लगाया पैसा 
वॉलमार्ट कंपनी प्रवक्ता का कहना है कि "हम खुद को अपडेट कर रहे हैं और एक मजबूत भविष्य के लिए कंपनी को बेहतर स्थिति प्रदान करने के लिए चुनिंदा भूमिकाएं विकसित कर रहे हैं. कंपनी ई-कॉमर्स (e-commerce), प्रौद्योगिकी (Technology), स्वास्थ्य और कल्याण (Health and Wellness) , आपूर्ति श्रृंखला (Supply Chain) और विज्ञापन बिक्री (advertising Sales) जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश कर रही है और हमारी बढ़ती सेवाओं का समर्थन करने के लिए नई भूमिकाएं बना रही है.


अमेज़न ने 1 लाख कर्मचारी किये कम 
आपको जानकारी दे कि इससे पहले अमेजन (Amazon) ने अपने वर्कफोर्स में से लगभग 1 लाख कर्मचारी को कम कर दिया है. साथ ही शॉपिफाई (Shopify) और रॉबिनहुड (Robinhood) ने भी छंटनी की घोषणा की है, जबकि कई बिग टेक कंपनियों (Big Tech Companies) ने काम पर रखने की गति को धीमा कर दिया है.


यह भी पढ़े: 


Health Insurance Plans: हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पर मिलेगा OPD कवरेज, इलाज में नहीं होगी दिक्कत, देखें क्या है अपडेट


Indian Railways: बीकानेर रेलवे रूट पर ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक, ये ट्रेनें हुई कैंस‍िल और रीशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट