MSME: छोटे कारोबारियों की मदद के लिए वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट ने बढ़ाया हाथ, MSME को होगा जबरदस्त फायदा
वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन के साथ मिलकर समझौता किया हैं. जिससे एमएसएमई की निर्यात संभावनाओं को और मजबूती मिल सकेगी.
Walmart Flipkart Join Hands With NSIC : देश के ऑनलाइन रिटेल कारोबार की शीर्ष कंपनियां वॉलमार्ट (Wallmart) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने आज नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (NSIC) के साथ समझौता कर लिया है. इस समझौते के बाद देशभर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को अपनी क्षमताओं में विस्तार करने के लिए सक्षम बनाया जा सकेगा. यह भागीदारी एमएसएमई को स्थानीय एवं वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्लाई से सीधे तौर पर जोड़ने में मदद करेगी.
ऐतिहासिक पल के बने गवाह
नई दिल्ली में आज वॉलमार्ट वृद्धि सैलर समिट के आयोजन पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 20,000 एमएसएमई को वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने का मौके दिया हैं. इस अवसर पर, नारायण राणे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, और गौरांग दीक्षित, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) भी उपस्थित रहे हैं.
कारोबारियों को मिलेगा बढ़ावा
NSIC के साथ इस भागीदारी के चलते, देशभर के अधिकाधिक लघु कारोबारों एवं उद्यमियों को वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो कि उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी जरूरी हैं. साथ ही उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण भी मिलेगा. वृद्धि प्रोग्राम के तहत एमएसएमई के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग, सेमिनार और मेंटॉरिंग सेशंस का आयोजन रखा गया हैं.
20 हज़ार एमएसएमई को मिला फायदा
इस प्रोग्राम में देशभर के महानगरों के अलावा टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से हजारों एमएसएमई ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. इसमें अब तक 20,000 से अधिक एमएसएमई प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं. यह पार्टनरशिप प्रतिभागी एमएसएमई को NSIC की योजनाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने के साथ वृद्धि के संसाधनों को उन सभी एमएसएमई तक पहुंचाएगी, जिन्होंने एनएसआईसी के साथ खुद को रजिस्टर किया है.
देश में MSME को लाभ
इस बारे में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा, ''मुझे यह देखकर खुशी महसूस हो रही है कि वॉलमार्ट के वृद्धि प्रोग्राम ने बड़ी संख्या में भारतीय एमएसएमई को विस्तार करने, अपना उत्पादन बढ़ाने और अनुभव में बढ़ोतरी करने में सक्षम बनाया है. वॉलमार्ट इन एमएसएमई को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी क्षमता निर्माण करने, खासतौर से महामारी के दौरान, के लिहाज से अग्रणी रहा है. भारत के एमएसएमई सैक्टर में फिलहाल 6.3 करोड़ एमएसएमई हैं जिनसे करीब 11 करोड़ लोग रोजगार ले रहे हैं. हम देश में बढ़ते एमएसएमई सैक्टर को वॉलमार्ट द्वारा लगातार सपोर्ट दिए जाने को लेकर उत्सुक हैं.
एनएसआईसी ने क्या कहा
गौरांग दीक्षित, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (NSIC) ने कहा, ''एनएसआईसी भारत में मजबूत एमएसएमई सैक्टर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम एसएसएमई को मदद करने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं ताकि उन्हें हमारी योजनाओं से जुड़ने का मौका मिले और साथ ही, वृद्धि के संसाधनों को एनएसआईसी के तहत् एमएसएमई के लिए उपलब्ध कराया जा सके. इस पार्टनरशिप के जरिए, देशभर के एमएसएमई को अपने कारोबार देश-विदेश में बढ़ाने के लिए भी जरूरी मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
Fitch Ratings: फिच ने भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को 7 फीसदी पर रखा बरकरार