Walmart Startup PhonePe: अगर आप डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) के लिए फ़ोनपे (PhonePe) एप का इस्तेमाल कर रहे है, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. PhonePe मार्केट में अपने इनवेस्टर्स की मदद से पैसा जुटाने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉलमार्ट इंक की डिजिटल पेमेंट ब्रांड फोनपे (PhonePe) जनरल अटलांटिक (General Atlantic) और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management), कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) सहित मौजूदा इनवेस्टर्स से 1 अरब डॉलर जुटाने की योजना पर काम कर रही है.
क्या है कारण
PhonePe ने स्टार्टअप्स के लिए प्राइवेट फंडिंग से परेशान होकर ऐसा फैसला किया है. पूरी तरह इक्विटी आधारित यह राउंड अगले दो हफ्ते में पूरा होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसमें PhonePe की वैल्यूएशन लगभग 13 अरब डॉलर आंकी जा सकती है.
बनेगा वैल्यूएबल ब्रांड्स
अगर फ़ोनपे ऐसा करने में कामयाब साबित रहता है, तो यह भारत के सबसे वैल्यूएबल ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हो सकता है. वहीं बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (Boston Consulting Group) के डिजिटल पेमेंट मार्केट का साइज 2026 तक तिगुना होकर 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने के अनुमान है.
ये सबसे बड़ी इंवेस्टर
कंपनी फोनपे की पेरेंट एंटिटी फ्लिपकार्ट (Flipkart) में एक इंवेस्टर सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के विजन फंड (Vision Fund) के साथ चर्चा चल रही है. यह वॉलमार्ट में सबसे बड़ी इंवेस्टर बनकर उभरेगी. सॉफ्टबैंक ने पोर्टफोलियो को हुए नुकसान के चलते इस साल 2022 में अपने निवेश में खासी कमी की है.
पेटीएम को पछाड़ देगा फोनपे
बेंगलुरू की कंपनी फोनपे अपनी नई वैल्यूएशन के साथ पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications Ltd) को पछाड़ सकती है. हालांकि SoftBank ने पेटीएम में भी निवेश किया है. वन97 कम्युनिकेशंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 4 अरब डॉलर रह गया है. पिछले साल शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 70 फीसदी घट गया है. PhonePe, Paytm, Alphabet Inc की Google Pay और Amazon.com Inc की Amazon Pay के बीच कॉम्पिटीशन बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Work From Home: आईटी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2023 तक घर से काम करने की मिली छूट