Flipkart Market Value: दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) की मार्केट वैल्यू में कमी का खुलासा होने के बाद इसकी पैरेंट कंपनी वालमार्ट ने सफाई देते हुए कहा है कि हम फ्लिपकार्ट के प्रदर्शन से खुश हैं. एक दिन पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले 2 साल में फ्लिपकार्ट की वैल्यू लगभग 41 हजार करोड़ रुपये (5 अरब डॉलर) घट गई है. यह आंकड़ा जनवरी, 2022 से जनवरी, 2024 के बीच का है. फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) द्वारा किए गए इक्विटी ट्रांजेक्शंस से यह जानकारी मिली थी. इस गिरावट का जिम्मेदार फ्लिपकार्ट और फोनपे (PhonePe) के अलग होने को माना गया था.
फ्लिपकार्ट की तरक्की पर पूरा भरोसा
वालमार्ट ने सोमवार को कहा कि हमें फ्लिपकार्ट की तरक्की पर पूरा भरोसा है. कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है. हमारी हालिया कमाई में इंटरनेशनल ईकॉमर्स सेल ने रिकॉर्ड बनाया है. इसमें फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज इवेंट का बड़ा योगदान है. आठ दिनों तक चली इस सेल के दौरान लगभग 1.4 अरब कस्टमर फ्लिपकार्ट पर आए थे. फोनपे अब फ्लिपकार्ट से अलग कंपनी है. फ्लिपकार्ट और फोनपे का संयुक्त व्यापार पहले के अनुमान से काफी ज्यादा है.
फोनपे के अलग कंपनी बनने से आई कमी
वालमार्ट द्वारा इक्विटी स्ट्रक्चर में किए गए बदलाव के आधार पर आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फ्लिपकार्ट का वैल्युएशन 31 जनवरी, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 40 अरब डॉलर था. यह 31 जनवरी, 2024 को घटकर 35 अरब डॉलर रह गया है. यह कमी फोनपे को फ्लिपकार्ट से हटाने के चलते आई है. वालमार्ट ने वित्त वर्ष 2022 में 8 फीसदी हिस्सेदारी लगभग 3.2 अरब डॉलर में बेची थी. अमेरिकी रिटेल दिग्गज वालमार्ट ने वित्त वर्ष 2023-24 में फ्लिपकार्ट में 3.5 अरब डॉलर का भुगतान कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 10 फीसदी बढ़ाकर 85 फीसदी कर ली थी.
फ्लिपकार्ट ने खारिज किया था यह मूल्यांकन
फ्लिपकार्ट प्रवक्ता ने इस मूल्यांकन को खारिज करते हुए कहा था कि मार्केट वैल्यू को इस तरह से देखना गलत है. फोनपे को हमने साल 2023 में अलग किया था. इसके चलते मार्केट वैल्यू में एडजस्टमेंट हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार कंपनी का मूल्यांकन साल 2021 में किया गया था. उस समय ई-कॉमर्स कंपनी के कुल मूल्य में फिनटेक फर्म फोनपे का मूल्यांकन भी शामिल था. फ्लिपकार्ट को वित्त वर्ष 2023 में 4,846 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था. साथ ही ई कॉमर्स कंपनी की कुल आय 56,012.8 करोड़ रुपये रही थी. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल खर्च 60,858 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें