वॉलमार्ट करेगी किसानों की मदद, 180 करोड़ के फंड का ऐलान के तहत होगा काम
2018 में इसने किसानों की जीविका में सुधार के लिए 180 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था. अब इसी के तहत 45 लाख डॉलर की मदद दी जाएगी
![वॉलमार्ट करेगी किसानों की मदद, 180 करोड़ के फंड का ऐलान के तहत होगा काम Walmart to help farmers, announce big funds for increasing their income वॉलमार्ट करेगी किसानों की मदद, 180 करोड़ के फंड का ऐलान के तहत होगा काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/12203440/walmart.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉलमार्ट फाउंडेशन ने छोटे किसानों की मदद के लिए दो नए अनुदानों का ऐलान किया है. 2018 में इसने किसानों की जीविका में सुधार के लिए 180 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था. अब इसी के तहत 45 लाख डॉलर की मदद दी जाएगी. कंपनी किसानों को पैदावार और कमाई बढ़ाने में मदद करेगी. कंपनी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन यानी FPO के जरिये महिला किसानों के लिए रोजगार के मौके बढ़ाने की भी कोशिश करेंगे.
दो अनुदानों के जरिये डेढ़ करोड़ डॉलर का निवेश
वॉलमार्ट फाउंडेशन अपने दो अनुदानों के जरिये कुल डेढ़ करोड़ डॉलर का निवेश करेगा. भारत में यह नौ गैर सरकारी संगठनों के कम से कम डेढ़ लाख किसानों की मदद करेगा. इनमें लगभग 80 हजार महिला किसान होंगी. वॉलमार्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा कि कोविड-19 ने भारत के किसानों पर दबाव बढ़ा दिया है. महिला किसानों को घर में अलग से जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि उनकी आय कम होती जा रही है. भारत में महिला किसानों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है.उनके लिए काम के अवसरों की कमी होती जा रही है.ऐसे में इन्हें समर्थन देने की जरूरत है.
सप्लाई चेन बरकरार रखने की चिंता
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश में सप्लाई चेन पर असर पड़ा है. इससे भी किसानों की आय कम हो गई है. वॉलमार्ट का कहना है कि सप्लाई चेन का बने रहना उसके लिए भी बहुत जरूरी है. इससे किसानों की आय बुरी तरह प्रभावित होती है. इसलिए फाउंडेशन के लिए किसानों को समर्थन देना जरूरी हो गया है. वॉलमार्ट पर्यावरण के अनुकूल खेती को बढ़ावा देना अपनी जिम्मेदारी मानती है.
गूगल ने PAYTM को पहले प्ले-स्टोर से हटाया फिर बहाल किया, जानिए क्या है वजह?
लगातार महंगी हो रही है दालें, लॉकडाउन से अब तक दाम में 30 फीसदी इजाफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)