नई दिल्लीः रिटेल की प्रमुख अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट इंक फ्लिपकार्ट का इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) ला सकती है. वॉलमार्ट ऐसा सौदा पूरा होने के चार साल बाद ही कर सकती है.


पिछले हफ्ते वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया था. इस पर वह 16 अरब डॉलर यानी 1.07 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इससे अमेरिकी कंपनी की भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में पहुंच हो जाएगी जिसके एक दशक के भीतर 200 अरब डॉलर तक की वृद्धि करने का अनुमान है.


अमेरिका के शेयर बाजार रेगुलेटर एसईसी को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इस सौदे के लिए होने वाले ‘रजिस्ट्रेशन राइट्स एग्रीमेंट’ का सौदा पूरा होने के चार साल बाद वह फ्लिपकार्ट का आईपीओ ला सकती है. वॉलमार्ट ने कहा कि आईपीओ के लिए फ्लिपकार्ट का वैल्यूएशन उसके द्वारा किए गए मूल्यांकन से कम नहीं होगा.


हालांकि इससे जुड़े सीधे सूत्र ने बताया कि जापान के सॉफ्टबैंक ने फ्लिपकार्ट में अभी अपनी 20-22 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर निर्णय नहीं किया है.



वॉलमार्ट-फ्लिपकार्ट डील से आपके लिए खुशखबरीः 1 करोड़ नौकरी के मौके बनेंगे