मोबाइल पर चाहिए पॉलिसी प्रीमियम की जानकारी तो LIC के साथ अपडेट करें अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स, यह है तरीका
एलआईसी अपने ग्राहकों को प्रीमीयम और दूसरी जरूरी जानकारियों का अलर्ट मोबाइल पर भेजती है. आप भी इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
आप एक भारतीय जीवन बीमा निगम के ग्राहक हैं तो आपको अपनी पॉलिसी से जुड़े प्रीमियम की सूचना के अलर्ट मोबाइल पर प्राप्त हो सकते हैं. बस आपको अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल एलआईसी के साथ रजिस्टर करानी होगी. बुधवार को एलआईसी ने एक ट्वीट कर अपने ग्राहकों को उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल एलआईसी के साथ रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया समझाई हैं. एलआईसी ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें यह पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है.
Missing out on information regarding your policy premiums? Watch this video and know how to update your Contact Details online in just a few easy steps. To start receiving alerts and to enjoy convenience anytime and anywhere, visit https://t.co/jbk4JU4z41 today. pic.twitter.com/CgPC9iarVh
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) December 9, 2020
यह प्रक्रिया काफी आसान हैं इसको पूरा कर आप की एलआईसी से जुड़ सकते हैं और अपने मोबाइल पर सभी जरूरी अलर्ट पा सकते हैं.
ऐसे करें कॉन्टैक्ट डिटेल को एलआईसी के साथ रजिस्टर
- एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं.
- होम पेज में ऊपर की ओर एक 'कस्टमर सर्विसेज' नाम का बटन दिखाई देगा, उस पर जाएं और स्क्रॉल डाउन करें.
- अब लिस्ट में से 'अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल्स-ऑनलाइन' पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नए पेज पर आप पहुंच जाएंगे. यहां 'अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल्स' लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर खुले एक नए पेज में अपनी जानकारी दर्ज करें, अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स को चेक करें और डेक्लेरेशन बॉक्स और सबमिट पर क्लिक करें.
- अब अपना पॉलिसी नंबर डालना होगा.
- अब 'वेलिडेट पॉलिसी डिटेल्स' पर क्लिक करना होगा और पॉलिसी नंबर को वेलिडेट करना होगा. इस तरह आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी.
- इसके बाद आप कुछ क्लिक्स के साथ ऑनलाइन ही अपने पॉलिसी प्रीमियमों का भुगतान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
‘आप’ का आरोप- मनीष सिसोदिया के घर में घुसे BJP कार्यकर्ता, पुलिस ने किया 6 को गिरफ्तार