भारत के कई शहरों के निवासियों के लिए अब ब्रिटेन का वीजा पाना आसान हो गया है. अब इन शहरों के लोगों को ब्रिटेन के वीजा के लिए अप्लाई करने दूतावास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब यह काम नजदीक के कुछ होटलों से ही किया जा सकेगा.
इन 3 होटलों में शुरू हुई सुविधा
वीएफएस ग्लोबल (VFS Global) ने इसके लिए टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) और रेडिसन होटल ग्रुप (Radisson Hotel Group) के साथ समझौता किया है. इस समझौते के बाद अब बेंगलुरू, मंगलोर और विशाखापत्तनम में रहने वाले लोग अपने नजदीकी ताज होटल में ही ब्रिटेन के वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे. यह सुविधा व्हाइटफील्ड स्थित विवांता बेंगलुरू (Vivanta Bengaluru), ओल्ड पोर्ट रोड स्थित विवांता मंगलोर (Vivanta Manglore) और विशाखापत्तनम स्थित दी गेटवे होटल (The Gateway Hotel) में शुरू हो चुकी है.
वीएफएस ग्लोबल ने दिया ये अपडेट
वीएफएस ग्लोबल एक वैश्विक कंपनी है, जो वीजा से लेकर पासपोर्ट और फॉरेक्स तक की सारी सेवाएं देती है. कंपनी ने इस बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी. उसने कहा, ‘भारत के बेंगलुरू, मंगलोर और विशाखापत्तनम शहर के यूके वीजा अप्लिकेंट्स के लिए एक अपडेट है. अब आप हमारे प्रीमियम अप्लिकेशन सेंटर्स के माध्यम से यूके वीजा के लिए अपने नजदीकी ताज होटल का विजिट कर सकते हैं.’
इन होटलों पर भी सुविधा उपलब्ध
इन तीन शहरों के अलावा अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और नोएडा के लोगों के लिए भी यह आसान सुविधा शुरू की गई है. वीएफएस ग्लोबल के अनुसार, रेडिसन ब्लू होटल अमृतसर (Radisson Blu Hotel Amritsar), रेडिसन रेड चंडीगढ़ मोहाली (Radisson RED Chandigarh Mohali), पार्क प्लाजा लुधियाना (Park Plaza Ludhiana) और रेडिसन नोएडा (Radisson Noida) स्थित प्रीमियम अप्लिकेशन सेंटर्स के जरिए भी यूके वीजा के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
ये है अप्लाई करने का प्रोसेस
अगर आप भी ब्रिटेन का वीजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होगा. अपना ऑनलाइन वीजा अप्लिकेशन सबमिट करने के बाद आपके पास बायोमीट्रिक्स देने और अप्लिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए 240 दिनों तक का समय होगा. आप अपॉइंटमेंट को 24 घंटे पहले तक बदल सकते हैं और नई तारीख फिक्स कर सकते हैं. अगर आप अप्लिकेशन सबमिट करने के 240 दिनों तक बॉयोमीट्रिक नहीं दे पाते हैं, लेकिन अभी भी वीजा लेने को इच्छुक हैं, तो ऐसी स्थिति में आपको यूकेवीआई से संपर्क करना होगा.
ये भी पढ़ें: आमदनी अठन्नी- खर्चा रुपैया, दिवालिया होने की दहलीज पर है चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी