Government Scheme: सरकारी की स्कीम निवेश के लिहाज से एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. इसमें जहां आपको अच्छा रिटर्न मिलता हैं वहीं आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित भी रहता है. इनमें से अधिकांश स्कीम में बहुत कम रकम के साथ निवेश की शुरुआत  की जा सकती है और बड़ा फंड बनाया जा सकता है.  आज हम आपको केंद्र सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) है.  आप इस स्कीम को पोस्ट ऑफिस (Post Office) या फिर सरकारी बैंक से ले सकते हैं. 


सिर्फ 500 रुपये का भी कर सकते हैं निवेश
आप पीपीएफ में सिर्फ 500 रुपये से निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं. इस अकाउंट में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये और हर महीने अधिकतम 12,500 रुपये का निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलता है. इसके अलावा ब्याज दर भी अच्छी हैं. पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है, लेकिन आप इसे 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ा सकते हैं.


कितना मिलेगा ब्याज?
केंद्र सरकार की इस स्कीम पर निवेशकों को अभी 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. सरकार इस स्कीम में मार्च के बाद हर महीने ब्याज का पेमेंट करती है. इसके अलावा आप अपने नाम पर या किसी नाबालिग के अभिभावक के रूप में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं.


टैक्स छूट का मिलता है फायदा
इस स्कीम में निवेशकों को इकम टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. आप सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स में छूट का फायदा ले सकते हैं. 


इस तरह मिलेंगे 1 करोड़ रुपये
अगर हमें इस स्कीम से एक करोड़ रुपये इकट्ठा करना है तो हमें इस निवेश की अवधि 25 साल करनी होगी. तब तक 1.5 लाख रुपये सालाना जमा के हिसाब से 37,50,000 रुपये जमा हो चुके होंगे, इस पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से 65,58,012 रुपये का ब्याज बनेगा. वहीं मैच्योरिटी अमाउंट तब तक 1,03,08,012 रुपये हो चुकी होगी. बता दें कि पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. 15 साल बात इस खाते को अगर आगे बढ़ाना है तो पांच-पांच साल के हिसाब से इस खाते को आगे के सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहाँ कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें: 


Multibagger Stock Tips: 2021 में 188% बढ़ा है यह स्टॉक, ICICI Securities ने भी दी 'खरीदें' रेटिंग, क्या आप लगाएंगे दांव


Multibagger Stock Tips: 12 वर्ष में 1 लाख रुपये बन गए 3.37 करोड़ रुपये, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल