नई दिल्लीः अक्सर नौकरी बदलने वाले लोगों के पास एक से ज्यादा अकाउंट हो जाते हैं और कई बार जरूरत न होने के बावजूद हम उन अकाउंट को जारी रखते हैं. हालांकि ऐसा न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि अब आपको अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना ही होता है. लिहाजा ऐसे खाते बंद करा दें जिनकी आपको जरूरत न हो. यहां हम बता रहे हैं कि बैंक अकाउंट बंद करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
अकाउंट से पैसा दूसरे खाते में ट्रांसफर करें
आप अकाउंट बंद करने जा रहे हैं तो उसमें पड़े पैसे को पहले ही दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लें. हालांकि मिनिमम बैलेंस की शर्त पूरी करने के लिए उतना बैलेंस अकाउंट बंद करते समय भी रखें.
कई सेविंग बैंक खाते हैं तो आपके लिए ये बातें जानना जरूरी हैं, वरना पड़ जाएंगे परेशानी में
दूसरे बैंक अकाउंट की जानकारी दें/ अकाउंट का आखिरी स्टेटमेंट भी अपने पास रखें
जिस बैंक में आप बंद हुए अकाउंट का पैसा चाहते हैं उस बैंक खाते की जानकारी पहले बैंक को दें. इसके अलावा जो खाता बंद कर रहे हैं उसका आखिरी स्टेटमेंट अपने पास रख लें जिसमें अकाउंट क्लोजिंग का जिक्र हो.
10 सालों में रेलवे की सबसे कम कमाई, कैग की रिपोर्ट में सामने आई बात
अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरते समय ध्यान दें
आपको खुद बैंक जाकर अकाउंट बंद करवाना पड़ेगा, ज्वाइंट अकाउंट है तो दोनो खाताधारकों के साइन क्लोजर फॉर्म पर होने चाहिए. अकाउंट बंद करने की वैलिड वजह बैंक को बतानी होगी.
क्या आप बैंक गारंटी से जुड़ी इन बातों को जानते हैं? नहीं समझते तो यहां जानें आसान भाषा में
किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
बैंक आपसे न इस्तेमाल की गई चेकबुक और बंद किए जाने वाले खाते का डेबिट कार्ड लेंगे.
क्या बैंक इसके लिए फीस लेंगे?
14 दिन में खाता खोलकर बंद कर रहे हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. वहीं अगर 14 दिन से 1 साल के बीच का समय हुआ है तो बैंक आपसे चार्ज ले सकते हैं. एक साल से पुराने बैंक खातों को बंद करने के लिए बैंक आपसे चार्ज नहीं लेगा.
एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं आपके पास? इन बातों से बचें वर्ना होगा भारी नुकसान