नई दिल्ली: आपका क्रेडिट स्कोर आपके लिए बहुत अहम है. लोन देते समय क्रेडिट स्कोर देखा जाता है. किसी ग्राहक को कर्ज देने से पहले, बैंक या वित्तीय संस्थान यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि ग्राहक देय ब्याज के साथ लोन चुका भी पाएगा या नहीं.


क्रेडिट स्कोर के बारे में बताया जाता है कि यह 300 से 900 तक होता है. एक बढ़िया क्रेडिट स्कोर 550 से 700 के बीच होता है. वहीं बहुत अच्छा क्रेडिट स्कोर 700 से 900 तक होता है. बता आपको बताते हैं कि अपना क्रेडिट स्कोर आप कैसे बढ़ा सकते हैं.


1-क्रेडिट के रीपेमेंट को लेकर अनुशासन बनाएं. देय तारीख से पहले ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बकाया का भुगतान कर देना चाहिए. अगर आप सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर पड़ता है. इसके लिए आप मोबाइल में रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.


2- ग्राहक को एक अच्छा क्रेडिट हिस्ट्री बनाना चाहिए, जिसमें विभिन्न प्रकार के क्रेडिट, अल्पावधि या दीर्घकालिक सुरक्षित ट्रैक को दिखाना चाहिए जिससे पता चले कि ग्राहक भविष्य में लोन भर सकता है.


3-जहां ग्राहक ज्वाइंट होल्डर है वहां लोन के लिए किए गए रीपेमेंट की निगरानी करना महत्वपूर्ण है. ग्राहक ज्वाइंट लोन पर ईएमआई भुगतान करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार है और इसका क्रेडिट स्कोर पर सीधा असर पड़ता है. यही सिद्धांत ग्राहक द्वारा गारंटीकृत लोन पर भी लागू होता है.


यह भी पढ़ें:


टीवी सीरियल में इमामबाड़ा पर की गई टिप्पणी से शिया समुदाय नाराज, चैनल को भेजा कानूनी नोटिस