नई दिल्ली: ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों या मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त बचत करने के लिए संघर्ष करते हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने बजट की योजना बनाएं. आप ये सुनिश्चित करें कि बेफिजूल की जगह आप खर्चा नहीं कर रहे. जैसे महंगे गिफ्ट लेना, हर वीकेंड सैर-सपाटा करना.




  • आप अपनी कमाई का कम से कम 20 फीसद हर माह बचाएं. इस धन को बिल्कुल भी ना छुएं. इस बचत के रूपयों को आप वक्त-बेवक्त इस्तेमाल किए बिना सिर्फ इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करें.

  • भविष्य में अपनी योजना बनाएं कि आपको सालभर में दीर्घकालिक और अल्प्कालिक कब-कब खर्चा हो सकता है. इस तरह से आप अलग-अलग जगहों पर खर्चे के हिसाब से पहले ही सेविंग करना शुरू करें. इससे वक्त रहते आप आने वाली किसी भी आपातकाल की स्थिति से बच सकते हैं.

  • ये ध्यान रखें कि आप सेविंग बेशक करें लेकिन जीना ना छोड़ें. कई लोग सेविंग के चक्कर में घूमना-फिरना और एन्जॉय करना बंद कर देते हैं. शुरू में बेशक आपको सेविंग करने में समस्या आ सकती है लेकिन धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाती है और इसी हिसाब से आप अपना खर्चा मेंटेन करने लगते हैं.

  • अपने धन का निवेश बुद्धिमानी से करें. सारी सेविंग बैंक में ही ना करें बल्कि इंटरस्ट और टैक्स सेविंग के हिसाब से भी धन का निवेश करें. कोशिश करें जितनी मल्टीपल जगह निवेश करेंगे उतना ही अधिक फायदा होगा.

  • हमेशा लालच में ना पड़े बल्कि बाजार में पैसा निवेश के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करें. अधिक से अधिक सुरक्षित जगह पर ही निवेश करने की योजना बनाएं. आप वित्तीय विशेषज्ञों से भी सलाह ले सकते हैं.


ये खबर एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.