पिछले कुछ समय से आरबीआई ने रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की है, जिस कारण होम लोन पर ब्याज दर पहले से ज्यादा हो चुका है. ब्याज दर के बढ़ने से होम लोन के पात्रों की संख्या में गिरावट भी हुई है. होम लोन पर ज्यादा रकम पाने में भी दिक्कत आई है.
ऐसे में अगर आपको होम लोन पर ज्यादा अमाउंट की आवश्यकता है तो यहां आइए जानते हैं कि कैसे आप ज्यादा अमाउंट पा सकते हैं.
कैसे पा सकते हैं ज्यादा होम लोन अमाउंट
होम लोन लेने के लिए कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे आप ज्यादा अमाउंट पा सकते हैं और अपने सपनों का घर खरीद या बनवा सकते हैं. लोन अमाउंट क्रेडिट स्कोर से लेकर रिपेमेंट क्षमता पर निर्भर करता है. इसके अलावा बैंक कई और फैक्टर चेक करते है और जांच के आधार पर लोन का अमाउंट दिया जाता है.
क्रेडिट स्कोर अच्छा होना
एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको सस्ते रेट पर ज्यादा होम लोन अमाउंट दिला सकता है. एसबीआई से लेकर एचडीएफसी बैंक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही होम लोन का अमाउंट पेश करते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको होम लोन ब्याज दर कम कराने का मौका देता है.
लोन टेन्योर ज्यादा
लोन टेन्योर को ज्यादा करने से होम लोन की ईएमआई कम हो जाती है और आप ज्यादा लोन अमाउंट ले सकते हैं. आप बैंक से लोन टेन्योर बढ़ाने के लिए कह सकते हैं.
कर्जदार को जोड़ना
अगर आप अपने साथ किसी और शख्स को शामिल करते हैं तो आपको ज्यादा लोन अमाउंट मिल सकता है. बैंक को विश्वास हो जाता है कि दो व्यक्तियों द्वारा ज्यादा लोन का अमाउंट चुकता किया जा सकता है. हालांकि बैंक दोनों उधारकर्ताओं की पात्रता की जांच करेगा.
डाउनपेमेंट बढ़ाना
डाउनपेमेंट बढ़ाना भी एक अच्छा तरीका है. अगर आपके पास पर्याप्त सेविंग अमाउंट है तो आप डाउनपेमेंट ज्यादा करके लोन का अमाउंट ज्यादा ले सकते हैं. डाउनपेमेंट करने से आपकी ईएमआई कम हो जाएगी और टेन्योर भी कम हो सकता है.
मौजूदा कर्ज को कम करना
अगर आपके पास बकाया लोन और क्रेडिट कार्ड कर्ज है तो सबसे पहले आप इसे तुरंत खत्म कर दें. इसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई करें, जिसपर आपको बैंक द्वारा अच्छा लोन अमाउंट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें