Warren Buffett Quotes: दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली लोगों में से एक वॉरेन बफेट ने बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स को एक ऐसी सलाह दी, जो किसी भी प्रोफेशनल के लिए बेहद अहम हो सकती है. हाल ही में लिंक्डइन न्यूज को दिए अपने एक इंटरव्यू में मेलिंडा ने इसके बारे में बताया था कि कैसे इस एक सलाह ने उनके पूरे जीवन को बदल दिया. चलिए, जानते हैं क्या हो वो सलाह जो आपकी भी जिंदगी बदल सकती है.
क्या कहा था वॉरेन बफेट ने
लिंक्डइन को दिए इस इंटरव्यू में मेलिंडा ने बताया कि वॉरेन बफेट ने एक बार मुझसे कहा था, "तुम्हें अपने काम का एक 'बुल्सआई' (यानी मुख्य केंद्र) तय करना चाहिए और बाकी चीजों को छोड़ देना चाहिए. जब तुम अपनी असली प्रतिभा को सही जगह केंद्रित करोगी, तो न सिर्फ अच्छा महसूस करोगी, बल्कि बाकी चीजों को छोड़ने का अफसोस भी कम होगा." मेलिंडा का मानना है कि बफेट की ये सलाह उनकी ज़िंदगी के सबसे अहम सबकों में से एक रही है.
वॉरेन बफेट को दुनिया मानती है
बर्कशायर हैथवे के सीईओ और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट, 2006 से 2021 तक गेट्स फाउंडेशन के बड़े दानदाताओं और ट्रस्टी में से एक रहे. उन्होंने इस फाउंडेशन को न सिर्फ 36 अरब डॉलर से अधिक की राशि दान की, बल्कि अपने समय और अनुभव की सीख भी दी. गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमैन के मुताबिक, बफेट का योगदान सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं था, बल्कि उनकी सलाह ने भी फाउंडेशन को सही दिशा दी.
"ना" कहने की ताकत बहुत जरूरी
मेलिंडा के मुताबिक, बफेट की सलाह सिर्फ उनके करियर तक सीमित नहीं थी, बल्कि ये हर किसी के लिए ज़रूरी है. उन्होंने कहा, "अगर आपको पहले से पता है कि किसी चीज़ का जवाब 'ना' है, तो उसे टालने के बजाय तुरंत मना कर दो. इससे आपको भी स्पष्टता मिलेगी और सामने वाले को भी." वॉरेन बफेट ने भी एक बार कहा था, "सफल लोग और बेहद सफल लोगों में यही फर्क होता है कि बेहद सफल लोग लगभग हर चीज़ को 'ना' कह देते हैं."
महिलाओं को आगे आना होगा
मेलिंडा ने अपने इस इंटरव्यू में सिर्फ करियर एडवाइस ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए भी एक मजबूत संदेश दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को ज्यादा लीडरशिप रोल्स में आना चाहिए और समाज में बदलाव लाने के लिए सिस्टम में बड़े सुधारों की ज़रूरत है. वॉरेन बफेट की सलाह सिर्फ मेलिंडा के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए है जो जीवन में सही प्राथमिकताएं तय करना चाहता है.
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती की वजह से बर्बाद हो रहे एलन मस्क, 9 लाख करोड़ का हुआ नुकसान