Warren Buffett Loss: वारेन बफे को महंगा पड़ा इस भारतीय शेयर का सौदा, पहले निवेश पर हुआ इतना तगड़ा नुकसान
Warren Buffet Portfolio News: वारेन बफे को शेयर बाजार के सबसे दिग्गज निवेशकों में से एक माना जाता है, लेकिन भारतीय शेयरों पर उनका पहला दांव ठीक साबित नहीं हुआ है...
बिग बुल के नाम से मशहूर वारेन बफे का नाम शेयर बाजार की दुनिया में बड़े सम्मान से लिया जाता है. उन्हें बाजार के सबसे महान और सबसे दिग्गज निवेशकों में से एक माना जाता है. उन्होंने शेयरों की खरीद-बिक्री से अकूत दौलत कमाई है और दशकों से वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक बने हुए हैं. हालांकि दिग्गज इन्वेस्टर का किसी भारतीय शेयर में किया गया पहला निवेश महंगा पड़ा है.
5 साल के निवेश के बाद घाटा
वारेन बफे मुख्य तौर पर अमेरिकी शेयरों में इन्वेस्ट करते हैं. वॉल स्ट्रीट के बादशाह कहे जाने वाले वारेन बफे अमेरिका से बाहर जापान के बाजार में ही अच्छा एक्सपोजर रखते हैं. ऐसे में कुछ साल पहले भारतीय शेयर में किए गए उनके निवेश की खासी चर्चा हुई थी. अब करीब 5 साल के बाद वारेन बफे की कंपनी अपने एकमात्र व पहले भारतीय निवेश से बाहर हो गई है. इस पूरे सौदे में बफे की कंपनी को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
बर्कशायर ने किया था इतना निवेश
वारेन बफे ने करीब 5 साल पहले पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में निवेश किया था. बफे की कंपनी बर्कशायर हाथवे ने 2018 में पेटीएम की पैरंट कंपनी में उस समय निवेश किया था, जब शेयर बाजार में लिस्टिंग नहीं हुई थी. उस समय बर्कशायर ने वन97 कम्युनिकशन को 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन पर 2.6 फीसदी शेयरों के बदले 2,200 करोड़ रुपये का निवेश दिया था.
डिस्काउंट पर बेचकर हुए एक्जिट
पेटीएम के आईपीओ के समय बताया गया था कि बर्कशायर ने 1,279.70 रुपये प्रति शेयर की दर से उसके 17,027,130 शेयरों का अधिग्रहण किया था. साल 2021 में जब पेटीएम का आईपीओ लॉन्च हुआ था, उस समय बर्कशायर ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची थी. उसके बाद पेटीएम में बर्कशायर के पास 15,623,529 शेयर बचे हुए थे. शुक्रवार को बफे की कंपनी ने पेटीएम में बची अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. यह सौदा 877.20 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ. इस तरह पूरे सौदे में वारेन बफे की कंपनी को करीब 630 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया.
शानदार रिकवरी के बाद भी घाटा
बर्कशायर ने पेटीएम के शेयरों को सीएमपी यानी मौजूदा बाजार भाव की तुलना में डिस्काउंट पर बेचा. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद पेटीएम का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा के नुकसान के साथ 895 रुपये पर बंद हुआ. पेटीएम के शेयरों के लिए 2023 ठीक साबित हुआ है. पिछले एक साल में पेटीएम के शेयरों के भाव में 92 फीसदी की तेजी आई है. एक समय इसका शेयर करीब 1,800 रुपये के स्तर पर था और उसके बाद 440 रुपये के निचले स्तर तक गिरा था.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: भविष्य की अनिश्चितताएं कर रही हैं परेशान? इमरजेंसी फंड है हर आने वाली समस्या का समाधान!