Warren Buffett on Bank Crisis: दुनिया के दिग्गज निवेशक और अरबपतियों की लिस्ट में शामिल वॉरेन बफे (Warren Buffett on Banking Crisis) ने अमेरिका में शुरू हुए बैंकिंग संकट (Banking Crisis) पर अपनी बात रखी है. उन्होंने बैंकिंग संकट के बारे में कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कोई बैंक डूब (US Bank Crisis) गया है. भविष्य में भी ऐसे और भी बैंकिंग संकट आ सकते हैं, मगर इसके लिए ज्यादातर लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पैसे फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के पास सुरक्षित हैं
नहीं खत्म हुआ बैंकिंग संकट
वॉरेन बफे कहा कि बैंकिंग संकट का यह दौर अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन इसके लिए ज्यादातर ग्राहकों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बैंक भले ही डूब जाए, लेकिन ज्यादातर निवेशकों के पैसे अमेरिका के फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Federal Deposit Insurance Corporation) के पास सुरक्षित रहते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें ये पैसे मिल जाते हैं.
अमेरिका में बैंक डूब जाने पर मिलता है इंश्योरेंस का लाभ
अमेरिका के FDIC के नियमों के अनुसार अगर देश में कोई भी बैंक डूबता है तो ग्राहकों का 2.5 लाख डॉलर यानी लगभग 2 करोड़ रुपये का क्लेम मिल सकता है. इसके ऊपर की राशि पर क्लेम केवल सरकार के दखल के बाद ही मिल सकती है. वहीं भारत की बात करें तो अमेरिका की तरह यहां भी बैंक में जमा पैसों पर इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है. यह कवर आरबीआई के DICGC (The Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) द्वारा दिया जाता है. अगर भारत में कोई बैंक डूब जाता है तो ऐसी स्थिति में ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की रकम इंश्योरेंस क्लेम के जरिए मिल सकती है.
गौरतलब है कि अमेरिका के दो बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Crisis) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) दिवालिया हो गए थे. इन बैंकों के डूबने के बाद से ही लोगों को साल 2008 की आर्थिक मंदी याद आ गई थी. बैंकों के डूबने के बाद से ही इसका असर दुनियाभर के बैंकों पर दिखने लगा था.
वॉरेन बफे ने अपने उत्तराधिकारी का किया ऐलान
बर्कशायर हैथवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Berkshire Hathaway CEO Warren Buffett) ने कंपनी पर अपना विश्वास जताते हुए कहा कि उनके सीईओ पद को छोड़ने के बाद भी तेज गति से कंपनी विकास करती रहेगी. उन्होंने कंपनी के वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल (Greg Abel) को अपना उत्तराधिकारी बनाते हुए कहा कि वह आगे भी कंपनी को प्रगति के पथ ले जाएंगे और उनके काम के मॉडल को आगे बढ़ाएंगे. 92 साल के बिजनेसमैन ने कहा कि उनका फिलहाल रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है
ये भी पढ़ें-