दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टर्स में शिखर पर गिने जाने वाले वारेन बफे को अंतत: कैश के लगते रिकॉर्ड अंबार के कम करने का रास्ता मिल गया है. लंबे समय से निवेश करने के लिए सही स्टॉक को चुनने में परेशान हो रहे दिग्गज इन्वेस्टर ने अंतत: एक सीक्रेट शेयर खोज लिया है, जिसमें बीते चंद महीने में ही उनकी कंपनी ने अरबों डॉलर का निवेश कर डाला है.


ये है वारेन बफे का सीक्रेट स्टॉक


वारेन बफे के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाला सबसे नया-ताजा ये शेयर है इंश्योरेंस कंपनी Chubb का. वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हाथवे 2023 की तीसरी तिमाही से Chubb के शेयरों को खरीद रही है. बफे के पोर्टफोलियो में किसी नए शेयर के शामिल होने की खबरें तो सामने आ रही थीं, लेकिन अब तक किसी को उसके नाम का पता नहीं चल पा रहा था. इसी कारण उसे वारेन बफे का सीक्रेट स्टॉक और बर्कशायर का सीक्रेट स्टॉक कहा जा रहा था.


एसईसी फाइलिंग में हुआ खुलासा


बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्कशायर हाथवे ने अब अपने सीक्रेट स्टॉक के बारे में सबको बता दिया है, जो इंश्योरेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी Chubb का है. बर्कशायर हाथवे ने यह जानकारी बुधवार को एक एसईसी फाइलिंग में दी. करीब 9 महीने पहले बफे की कंपनी बर्कशायर हाथवे ने इस इंश्योरेंस स्टॉक को खरीदना शुरू किया और अब तक वह Chubb के लगभग 7 बिलियन डॉलर के शेयरों को खरीद चुकी है.


तीन तिमाही में खरीदे इतने शेयर


बर्कशायर हाथवे ने सबसे पहले पिछले साल सितंबर में Chubb के 8.1 मिलियन शेयरों की खरीदारी की. वह सौदा 1.7 बिलियन डॉलर में हुआ. उसके बाद की तिमाही यानी सितंबर से दिसंबर 2023 के दौरान और शेयर खरीदे गए. इस तरह टोटल शेयरहोल्डिंग वैल्यू बढ़कर 4.5 बिलियन डॉलर हो गई. इस साल की पहली तिमाही में भी खरीदारी का यह ट्रेंड बरकरार रहा. अब Chubb में बर्कशायर हाथवे के पास 25.9 मिलियन शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 6.7 बिलियन डॉलर है.


100 बिलियन डॉलर वैल्यू वाली कंपनी


मार्च के बाद बर्कशायर ने इंश्योरेंस कंपनी के और शेयरों को खरीदा है या नहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है. Chubb लगभग 100 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप वाली इंश्योरेंस कंपनी है. यह कंपनी दुनिया के 54 देशों में विभिन्न इंश्योरेंस उत्पादों की सेवाएं दे रही है, जिनमें लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, री-इंश्योरेंस आदि शामिल हैं. मार्च के अंत तक के आंकड़ों के हिसाब से Chubb में बर्कशायर की हिस्सेदारी लगभग 6.4 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: चुनाव के बाद कसेगी ई-कॉमर्स की नकेल, पहले 100 दिन के प्लान में ये एक्शन