Household Products Price in India: अगर आने वाले दिनों में आपका भी कोई घरेलू एप्लाइसेंज खरीदने का प्लान है तो आप जल्दी से खरीदारी कर लें. मार्च में इन सभी सामान के रेट्स बढ़ने वाले हैं. कच्चे माल और ढुलाई भाड़े में होने वाले इजाफे का असर ग्राहकों को जेब पर पड़ने वाला है. हाल ही में एसी और रेफ्रिजरेटर की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा वॉशिंग मशीन के दाम (washing machine price) मार्च तक 5 से 10 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. 


कई कंपनियां पहले ही बढ़ा चुकी हैं रेट्स
पैनासोनिक, एलजी, हायर सहित कई कंपनियां पहले ही कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं, जबकि सोनी, हिताची, गोदरेज अप्लायंसेज इस तिमाही के अंत तक कीमतों में इजाफा करने का फैसला ले सकती हैं. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) के मुताबिक, उद्योग जनवरी से मार्च तक कीमतों में 5-7 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा.


जानें क्या बोले हायर के अध्यक्ष
हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एन एस ने कहा, ‘‘जिंस कीमतों, वैश्विक ढुलाई भाड़े और कच्चे माल की लागत में अभूतपूर्व वृद्धि के बाद हमने रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर श्रेणियों में अपने उत्पादों की कीमतों में तीन से पांच फीसदी तक की वृद्धि करने के लिए कदम उठाए हैं.’’ 


पैनासोनिक पहले ही 8 फीसदी बढ़ा चुकी है रेट्स
आपको बता दें पैनासोनिक पहले ही अपने एसी की कीमतों में आठ फीसदी तक की वृद्धि कर चुकी है. पैनासोनिक इंडिया के डिविजनल निदेशक (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स) फुमियासु फूजिमोरी ने कहा कि जिंसों के दाम और बढ़ने तथा आपूर्ति श्रृंखला की वजह से एसी कीमतों में और बढ़ोतरी को सकती है.


कच्चे माल की कीमतों में इजाफा - चिंता का विषय 
दक्षिण कोरिया की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने घरेलू उपकरणों की श्रेणी में कीमतों में वृद्धि की है. एलजी ने कहा कि कच्चे माल और लॉजिस्टिक्स की लागत में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष, घरेलू उपकरण और एयर कंडीशनर कारोबार दीपक बंसल ने कहा, ‘‘हमने नवेन्मेषी उपायों के जरिये लागत का बोझ खुद उठाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन कारोबार को टिकाऊ बनाए रखने के लिए कीमत वृद्धि जरूरी है.’’


हायर भी 10 फीसदी तक करेगा इजाफा
जॉनसन के नियंत्रण वाली हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कीमतों में बढ़ोतरी को अपरिहार्य करार देते हुए कहा कि कच्चे माल, करों और परिवहन सहित उत्पादन की लागत बढ़ी है. ऐसे में ब्रांड अप्रैल तक कीमतों में 10 फीसदी तक की वृद्धि करेगा. उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से अप्रैल तक दाम कम से कम आठ से 10 फीसदी बढ़ाएंगे.


पहले कीमतों में बढ़ोतरी को टाल दिया था
सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने कहा, ‘‘त्योहारी सीजन की वजह से उद्योग ने मूल्यवृद्धि को टाल दिया था, लेकिन अब विनिर्माताओं के पास कीमत वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. जनवरी से मार्च तक उद्योग कीमतों में पांच से सात प्रतिशत की वृद्धि करेगा.’’


यह भी पढ़ें: 
Ration Card: जरूरी खबर! अगर आपको भी डीलर दे रहे हैं कम राशन, तो तुरंत इन नंबरों पर करें शिकायत, फोन में कर लें सेव


Indian Railways: इंडियन रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, कल से ये लोग ट्रेन में नहीं कर पाएंगे सफर, आपने भी कराया है टिकट तो जल्दी करें चेक...!