(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch। OLA EV: नए स्कूटर की सर्विस पर मिला 90,000 रुपये का बिल, ओला ईवी के मालिक ने तोड़ डाला अपना स्कूटर
OLA EV: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को हथौड़े से तोड़ते हुए दिखा रहा है. दावा किया गया है कि वह शख्स ओला ईवी का मालिक है.
OLA EV: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक ने नई ईवी खरीदने के एक महीने के अदंर ही सर्विसिंग के लिए 90,000 रुपये का बिल दिए जाने के बाद कंपनी के शोरूम के सामने ही अपने व्हीकल को तोड़ दिया. इस मामले के बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो को अपने अकाउंड से पोस्ट करते समय कॉमेडियन कुणाल कामरा को टैग किया है.
OLA with Hatoda 🔥😅🤣😂@kunalkamra88 pic.twitter.com/mLRbXXFL4G
— Anil MS Gautam (@realgautam13) November 23, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी नेवी ब्लू कलर के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को हथौड़े से तोड़ रहा है. इस वीडियो को कैप्चर करने वाले शख्स ने यह दावा किया कि ओला इलेक्ट्रिक के मालिक ने अपने एक महीने पुराने स्कूटर की सर्विसिंग के लिए 90,000 रुपये चार्ज किए जाने के बाद अपने व्हीकल को तोड़ने लगता है.
इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के बाद ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को आफ्टर सेल सर्विस के चार्ज पर चर्चा किया जाना चाहिए. हालांकि इस मामले पर कंपनी का कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को फर्जी बताया और लिखा, "मुझे इस पर भरोसा नहीं है. इस वीडियो के बजाय 90,000 रुपये बिल वाले पर्ची को दिखाएं! बेरोजगार पेंशनर कामरा की ओला की छवि को खराब करने की कोशिश है."
I am not the CEO as of now it’s @bhash
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 22, 2024
I can’t confirm that the board is not in touch with me 😂😂😂 https://t.co/O6SiRR6Qys
यह वीडियो तब वायरल हुआ जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खराब सेल के बाद सर्विस को लेकर ओला इलेक्ट्रिक और इसके सीईओ भाविश अग्रवाल की खुलेआम आलोचना की.
ये भी पढ़ें
Adani Bribery Case: अडानी समूह की बढ़ी मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिश्वत मामले में एक नई याचिका