OLA EV: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक ने नई ईवी खरीदने के एक महीने के अदंर ही सर्विसिंग के लिए  90,000 रुपये का बिल दिए जाने के बाद कंपनी के शोरूम के सामने ही अपने व्हीकल को तोड़ दिया. इस मामले के बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.


वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो को अपने अकाउंड से पोस्ट करते समय कॉमेडियन कुणाल कामरा को टैग किया है. 






वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी नेवी ब्लू कलर के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को हथौड़े से तोड़ रहा है. इस वीडियो को कैप्चर करने वाले शख्स ने यह दावा किया कि ओला इलेक्ट्रिक के मालिक ने अपने एक महीने पुराने स्कूटर की सर्विसिंग के लिए 90,000 रुपये चार्ज किए जाने के बाद अपने व्हीकल को तोड़ने लगता है. 


इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के बाद ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहकों को आफ्टर सेल सर्विस के चार्ज पर चर्चा किया जाना चाहिए. हालांकि इस मामले पर कंपनी का कोई रिएक्शन अभी तक सामने नहीं आया है.


सोशल मीडिया पर रिएक्शन


एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को फर्जी बताया और लिखा, "मुझे इस पर भरोसा नहीं है. इस वीडियो के बजाय  90,000 रुपये बिल वाले पर्ची को दिखाएं! बेरोजगार पेंशनर कामरा की ओला की छवि को खराब करने की कोशिश है."






यह वीडियो तब वायरल हुआ जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खराब सेल के बाद सर्विस को लेकर ओला इलेक्ट्रिक और इसके सीईओ भाविश अग्रवाल की खुलेआम आलोचना की.


ये भी पढ़ें


Adani Bribery Case: अडानी समूह की बढ़ी मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट पहुंची रिश्वत मामले में एक नई याचिका