Inflation is High in India: देश और दुनिया में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. अब इसका असर नौकरीपेशा और व्यापारी दोनों पर ही पड़ा शुरू हो गया है. इस संकट के समय में आप अपने पैसे के इन्वेस्टमेंट और बचत को लेकर काफी परेशान हो रहे है. मंहगाई में हो रहे इजाफे के चलते आपके बचत की वैल्यू काफी घट रही है. हर दूसरा व्यक्ति आज अपने रुपया को इन्वेस्ट और सेविंग के बारे में सोच रहा है. आखिर कैसे वो इस दौर में अपनी सेविंग को निरंतर कर सके. इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, जो हम आपको इस खबर में बता रहे है.


Personal Inflation Rate
आज के दौर में आपके पास एडवांस मोबाइल एप्प या मैनेजमेंट टूल हैं, जिसकी मदद से आप अपने खर्चों को कैलकुलेट कर सकते है. पिछले दिन के मुकाबले आज हुए खर्चों की आपस में तुलना कर जरूर करें. जिससे आपको महंगाई के समय सही फैसला लेने में ये पता रहे आखिर आप हर कितना खर्चा करते हैं.


Consumer Inflation
आपको बता दे कि कंज्यूमर इनफ्लेशन (Consumer Inflation) पर्सनल इनफ्लेशन से काफी अलग है. इसमें खाने-पीने के चीजों की कीमतों में 11-14% की बढ़त और रेंट में गिरावट जैसे खर्चें शामिल होते हैं. इन सभी खर्चों में हुए वृद्धि को आप अच्छी तरीके से समझ सकते हैं.


कम खर्च पर करें फोकस 
ऐसे में आपको गैर जरुरी चीजों पर खर्च करने से बचना होगा. ऐसा करने के लिए आप अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट को देख सकते हैं.


इस नियम को अपनाये 
आप काफी चर्चित 50:20:30 नियम को अपना सकते हैं. इस नियम में टैक्स देने के बाद बचे कुल कमाई का 50 फीसदी भाग जरुरी चीजों पर खर्च करना, 30 फीसदी भाग अपनी इच्छाओं को पूरा करने और 20 फीसदी हिस्सा बचाना चाहिए. 


रियल रिटर्न स्कीम 
आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बेहतर रिटर्न का लाभ नहीं मिल पाता है. तो आपको उन्ही स्कीम पर अपनी सेविंग खर्च करनी होगी जहा आपको रियल रिटर्न की गारंटी मिलती है.


इन्वेस्ट से पहले देखें 
आपको ऐसे में स्टॉक मार्केट में अपने बचत को निवेश करना है. तो पहले यह चेक करना होगा कि कंपनी का कारोबार कैसा चल रहा है. आपको कंपनियां के ब्रांड के बारे में रिसर्च जरूर कर ले.


ये भी पढ़ें-


Income Tax News: अपडेटेड ITR भरकर फौरन घोषित करें ऑनलाइन गेम्स में जीती हुई रकम, वर्ना पेनल्टी के साथ भरना होगा टैक्स


Cryptocurrency Price Update: शेयर बाजार के बाद क्रिप्टो मार्केट में भी बड़ी गिरावट, 20,000 डॉलर के नीचे गिरा बिट्कॉइन