Nitin Gadkari Latest News : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने जर्मन प्रीमियम कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) से भारत में अधिक से अधिक कारें प्रोडक्शन करने का आग्रह किया है. जिससे कि भारत में मिडिल क्लास लोग इसे खरीद सकें हैं.
लक्जरी कार अफोर्ड नहीं
पुणे के चाकन में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने भारत में अपनी पहली असेंबल की गई कार EQS 580 4MATIC EV को लॉन्च किया है. मंत्री गडकरी ने कहा कि मौजूदा कीमत पर वह भी लक्जरी कार को अफोर्ड नहीं कर सकते है. गडकरी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे.
देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार
मंत्री गडकरी ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा बाजार है और यह हर दिन और बड़ा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन कारों की लागत तभी घटेगी, जब आप इसका उत्पादन बढ़ाएंगे. हम मिडिल क्लास के लोग हैं, यहां तक कि मैं भी आपकी कार नहीं खरीद सकता है.
1.55 करोड़ रु ये है कीमत
मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार ‘EQS 580 4MATIC EV’ की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है. मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार ‘SUV EQC’ अक्टूबर 2020 में लॉन्च की थी. यह पूरी तरह से इंपोर्ट की गई कार है और इसकी कीमत 1.07 करोड़ है.
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बनाना है सपना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में कुल 15.7 लाख रजिस्टर्ड इलेक्ट्रिक वाहन हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल का साइज इस समय करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये है और मेरा सपना इसे 15 लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बनाना है. मंत्री गडकरी ने कहा कि “हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, हमारे पास 1.02 करोड़ वाहन स्क्रैपिंग के लिए तैयार हैं जबकि हमारे पास केवल 40 स्क्रैपिंग यूनिट्स हैं. मेरा अनुमान है कि हम एक जिले में 4 स्क्रैपिंग यूनिट खोल सकते हैं और बहुत आराम से हम ऐसी 2,000 यूनिट्स खोल सकते हैं.
30 फीसदी तक कम हो सकती है कंपोनेंट लागत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि मेरा सुझाव है कि आप कुछ ऐसी यूनिट्स स्थापित कर सकते हैं जो आपको रीसाइक्लिंग के लिए कच्चा माल देगी जिससे आपकी कंपोनेंट लागत 30 फीसदी तक कम हो जाएगी. सरकार ऐसी सुविधाओं को प्रोत्साहित कर रही है.