आप अगर अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो निवेश के लिए शेयर बाजार सबसे शानदार ऑप्शन है. हालांकि यहां जोखिम बहुत अधिक है, नुकसान भी काफी हो सकता है लेकिन शेयर मार्केट आपको फायदा भी सबसे अधिक दे सकती है. आज हम आपको एक ऐसे शेयर की जानकारी देंगे जिसने निवेशकों की दौलत 100 गुना कर दी.


दीपक नाइट्राइट के शेयर्स ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. बीते कुछ सालों में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों का पैसा 100 गुना कर दिया है. यह एक कैमिकल कंपनी है और इस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स गुजरात में नंदेसरी और दहेज, महाराष्ट्र में रोहा और तलोजा और तेलंगाना में हैदराबाद में स्थित है.


रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी



  • दीपक नाइट्राइट का शेयर करीब 10 साल पहले 11 अगस्त 2011 को 18.61 रुपये पर था.

  • बीते शुक्रवार को इस शेयर की वैल्यू 2120 रुपये पर रही.

  • 10 साल में इस शेयर ने 11291 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों की दौलत 100 गुना से भी अधिक बढ़ी है.

  • बीते शुक्रवार को दीपक नाइट्राइट का शेयर 11.40 रुपये या 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2119.95 रुपये पर बंद हुआ.

  • इस स्तर पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 28,914.64 करोड़ रुपये है.

  • कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 2,160.00 रु तक ऊपर चढ़ा है, जबकि 567 रु के निचले स्तर तक गिरा है.


पिछसे एक साल में दिया इतना रिटर्न



  • पिछले एक साल में दीपक नाइट्राइट का शेयर करीब 643 रुपये पर था.

  • इस समय यह 2120 रुपये पर है.

  • इसका मतलब है कि ये शेयर एक साल में निवेशकों को 229.7 फीसदी रिटर्न दे चुका है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने कि यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर पहले दिन चार प्रतिशत लाभ के साथ हुआ बंद


उद्योग जगत ने RBI के कदम को सराहा, कहा- नीतिगत दर को बरकरार रखने से बढ़ेगा कंपनियों का भरोसा