Western Carriers IPO: देश की बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers) जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offering) लेकर आने वाली है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज एंड बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर दिया है. इस इश्यू के जरिए कंपनी फ्रेश शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल से कंपनी के प्रमोटर्स और शेयरधारकों के शेयर भी बचेगी. इस आईपीओ से जुटाए गए पैसों से कंपनी अपने कर्ज को चुकाएगी और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए इस्तेमाल करेगी.


जानिए इस आईपीओ के डिटेल्स


वैस्टर्न कैरियर्स इस आईपीओ के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं इसके अलावा कुल 93.3 लाख शेयर कंपनी के प्रमोटर बचेंगे. इस कंपनी में राजेंद्र सेठिया का हिस्सा 99.99 फीसदी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने शेयर के इश्यू प्राइस को अभी तक तय नहीं किया है.


जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी-


इस पब्लिक इश्यू से जुटाए गए 500 करोड़ रुपये से कंपनी अपने कर्ज का निपटारा करेगी.  इसमें से 186 करोड़ रुपये कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में खर्च करेगी. कुल 500 में से 200 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज का निपटारा करने के लिए किया जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि मार्च 2023 तक कंपनी के ऊपर कुल 260.81 करोड़ रुपये का कर्ज था. ऐसे में आईपीओ से जुटाई गई कुल रकम का मुख्य हिस्सा कर्ज को चुकाने के लिए होगा. कैपिटल वर्किंग के लिए इस्तेमाल होने वाली राशि में से कंपनी कमर्शियल गाड़ी और स्पेशलाइज्ड कंटेनर खरीदेगी. इसके साथ शिपिंग कंटेनर और रीट स्टेकर्स को भी कंपनी द्वारा खरीदा जाएगा.


Western Carriers के बारे में जानें-


वेस्टर्न कैरियर्स का पूरे देश में काम करती है और इसके देशभर में 50 से अधिक ब्रांच ऑफिस है. इसके साथ ही कुल 23 राज्यों में जोनल ऑफिस भी मौजूद है. देश में कुल 10 राज्यों में कंपनी के वेयरहाउस भी मौजूद है. यह कंपनी लॉजिस्टिक में वेयरहाउसिंग, ऑर्डर उठाना और शिपिंग पैकेजे की सर्विस प्रदान करती है. यह कई बड़ी कंपनियों जैसे टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, कोका कोला इंडिया, गुजरात हैवी कैपिटल्स आदि जैसे कई दिग्गज कंपनियां वेस्टर्न कैरियर्स की क्लाइंट हैं.


कंपनी से साल 2021 में 44.53 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त किया है. वहीं वित्त वर्ष 2022 में 1,470.88 करोड़ रुपये की कमाई और 61.13 करोड़ रुपये का प्रॉफिट प्राप्त किया है. वहीं 2022-23 में अप्रैल से दिसंबर के बीच कंपनी की कमाई 1,206.90 करोड़ और 55.09 करोड़ शुद्ध प्रॉफिट रहा है.


ये भी पढ़ें-


IAS और IPS की नौकरी छोड़कर ये लोग बने एंटरप्रेन्योर, आज बड़े-बड़े बिजनेस के मालिक