Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ न कुछ परिवर्तन करते रहती है. इसी के तहत वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने एक ऐप लांच किया है. इस ऐप के जरिए अब लोकल ट्रेनों को ट्रैक किया जा सकता है. इस ऐप का नाम Yatri APP है. वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि यह ऐप मुंबई के सब-अर्बन इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को ट्रेन की लाइव लोकेशन बताएगा. इस ऐप की मदद से रोजाना ट्रेवल करने वाले लोगों को ट्रेन को ट्रैक करने में मदद मिलेगी. इससे वो अपना समय भी बचा सकते हैं.
रोजाना यात्रा करने वालों को होगा बड़ा फायदा
इस ‘Yatri app’ से रोजाना ट्रेवल करने वाले यात्रियों को बहुत फायदा होगा. इस ऐप की मदद से वे ट्रेन की लोकेशन जान सकते हैं और उसके अनुसार अपना प्लान बना सकते हैं. इस ऐप को लेकर जोनल रेलवे ने अपने सभी ईएमयू रेक में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाए हैं. इससे ऐप को लोकल ट्रेनों की रियल टाइमिंग और लोकेशन मिलेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा.
इस ऐप से यात्रियों को ट्रेन की लाइव लोकेशन के साथ-साथ रेलवे द्वारा की गई जरूरी घोषणाएं और ट्रेन का लेटेस्ट टाइम टेबल सभी चीजों की वास्तविक जानकारी मिलेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यह ऐप मुंबई मेट्रो, बसों की भी जानकारी देगा. यह ऐप यहां घूमने आए पर्यटकों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा. वैसे लोग जिन्हें यहां के पर्यटन स्थलों और स्टेशनों के पास घूमने की जगहों के बारे में पता नहीं, उन्हें इस ऐप से सारी जानकारी हासिल हो जाएगी.
दिव्यांग भी आसानी कर सकते हैं इस्तेमाल
‘Yatri app’ का इस्तेमाल दिव्यांग भी कर सकते हैं. वॉयस कमांड के जरिए फोन का इस्तेमाल करने वाले दिव्यांग यात्री आसानी से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. वे गूगल असिस्टेंट के जरिए बहुत आसानी से अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं. दिव्यांग यात्री को केवल Ok Google, Talk to Yatri Railways बोलकर ट्रेन नंबर बोलना होगा.