Festive Train: दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ के मौके पर भारतीय रेलवे में करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इसके चलते भारत के रेल यातायात में भारी यात्री दबाव देखा जाता है. रेलवे के सभी जोन इस समय पूरी क्षमता से काम करते हैं और इस साल भी त्योहारी सीजन पर व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसका इंतजाम किया जा रहा है. ऐसे में पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए उधना – भागलपुर - रतलाम के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों के चलने-ठहराव के टाइम के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री http://enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख-समझ सकते हैं.
वेस्टर्न रेलवे तय लिमिट से ज्यादा सामान पर लेगा जुर्माना
पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि अगर यात्रियों का सामान उनकी तय यात्रा कैटेगरी के लिए स्वीकार्य या तय सीमा से ज्यादा होगा तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. पश्चिम रेलवे ने पहले ही चुनिंदा मेन-मेन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लागू कर दिया है, जो आठ नवंबर तक प्रभावी रहेगा. रेलवे ने लोगों से स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ न लगाने का भी आग्रह किया है. महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस पर बीते दिनों हुई भगदड़ के कुछ दिनों बाद पश्चिम रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी की है. जानें खास क्या है-
इसमें कहा गया है कि रेलवे अपने हर यात्री को अपनी यात्रा के दौरान एक निश्चित लिमिट में ही बिना किसी चार्ज के सामान ले जाने की अनुमति देता है. स्कूटर और साइकिल जैसी वस्तुओं समेत 100 सेंटीमीटर की लंबाई, 100 सेमी की चौड़ाई और 70 सेमी की ऊंचाई से बड़े साइज के सामान को फ्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
प्रेस रिलीज में दिया गया खास विवरण
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पश्चिम रेलवे सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़भाड़ से बचें. ट्रेन की समय सारणी के मुताबिक केवल जरूरी होने पर ही रेलवे परिसर में एंट्री करें और निर्धारित सामान सीमा का भी पालन करें. पश्चिम रेलवे ने सभी यात्रियों से मुफ्त सामान की मैक्सिमम लिमिट से जुड़े नियमों का पालन करने की अपील की है.
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रेल के सफर के कई सेक्शन के लिए फ्री छूट अलग-अलग होती है. अगर सामान फ्री छूट से ज्यादा होगा, तो उसके मुताबिक पेनल्टी लगाई जाएगी. यह निर्देश आठ नवंबर तक लागू रहेगा और तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
पश्चिम रेलवे ने और क्या बताया
त्योहारी सीजन के दौरान पार्सल बुकिंग में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखी गई है. खासकर बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत के पार्सल कार्यालयों में बुकिंग में ज्यादा बढ़त हुई है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से पहले पार्सल की खेप को प्लेटफार्मों पर लंबे समय तक जमा नहीं रखा जाए, ऐसे निर्देश जारी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
Stock Market: छोटी दिवाली के दिन शेयर बाजार में गिरावट पर ओपनिंग, सेंसेक्स 80,200 के ऊपर खुला