Diwali Vacation 2022 : देशभर में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई इस फेस्टिव सीजन में दिवाली (Diwali) पर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने की योजना बना रहा है. लेकिन उनकी कंपनी में बढ़ता काम उन्हें काफी परेशान करता रहता हैं. इस साल दिवाली पर वीवर्क (WeWork) की चीफ पीपल एंड कल्चर ऑफिसर प्रीति शेट्टी ने अपने सभी भारतीय कर्मचारियों के लिए पूरे 10 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. 


काम को करो स्विच ऑफ


ऑफिसर प्रीति शेट्टी का कहना है कि इस बार दिवाली के मौके पर काम को स्विच ऑफ करो, और परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाओ. उन्होंने कहा कि एक ब्रांड के रूप में हमारी सफलता कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है. 10-दिन का दिवाली ब्रेक WeWork के हर कर्मचारी को व्यस्त वर्क लाइफ रीसेट करने का मौका देने का काम करेगा. मालूम हो कि WeWork के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में 40 स्थानों पर 5 मिलियन वर्ग फुट से अधिक की संपत्ति है. 


भारतीय कर्मचारियों को अनोखा तोहफा 


न्यू यॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork ने इस त्योहारी सीजन पर अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली का अनोखा तोहफा दिया है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपने कर्मचारियों को एक बड़ा ब्रेक देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि कर्मचारी अपने काम को स्विच ऑफ करके अपने परिवार के साथ दिवाली का जश्न मना सकते हैं. वह अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य और वेल-बीइंग को प्राथमिकता दे रही है.


क्यों लिया ऐसा फैसला 


WeWork कम्पनी का कहना है कि यह काम में लचीलेपन और उत्सव के उत्साह को बढ़ाने के लिए लिया गया निर्णय है. कंपनी ने कहा कि उसका उद्देश्य कर्मचारियों को व्यस्त दिनचर्या से राहत देते हुए और फेस्टिव सीजन में अपने प्रियजनों के साथ टाइम बिताने का मौका देना है. Employee First की धारणा के तहत इस तरह की पॉलिसी को पहली बार 2021 में शुरू किया था.


व्यस्त वर्क लाइफ को होगी रीसेट


कंपनी की चीफ पीपल एंड कल्चर ऑफिसर प्रीति शेट्टी का कहना है कि अब तक 2022 हमारे लिए बेहद अहम रहा, क्योंकि इसी समय हमारा कारोबार मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि एक ब्रांड के रूप में हमारी सफलता हमारे कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है. 10-दिन का दिवाली ब्रेक WeWork कंपनी के हर कर्मचारी की काम करने की लगन के प्रति आभार व्यक्त करने का तरीका है. इस तरीके से उन्हें अपनी व्यस्त वर्क लाइफ को रीसेट करने का मौका मिलेगा.


Meesho ने दी 11 दिन की छुट्टी


हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो (Meesho) ने भी अपने कर्मचारियों को इस तरह का बंपर ऑफर दिया था. मीशो ने 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक अपने कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के ‘रीसेट एंड रिचार्ज’ ब्रेक की घोषणा कर दी है. 


ये भी पढ़ें 


Mutual Funds SIP: सितंबर में SIP के जरिए रिकॉर्ड निवेश, इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेशकों का रूझान बढ़ा


Post Office: पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, PPF और सुकन्या समृद्धि के खाते में घर से जमा करें पैसा, ये स्टेप्स करें फॉलो