क्या हैं Joint Account से जुड़े नियम, खुलवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान
Joint Account आम तौर पर बिजनेस पार्टनर, दोस्त, पति-पत्नी और परिवारों के सदस्य खोलते हैं. जो बैंक भी सेविंग अकाउंट की पेशकश करते हैं वे सभी बैंक संयुक्त खातों की सुविधा भी देते हैं.
![क्या हैं Joint Account से जुड़े नियम, खुलवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान What are the rules related to Joint Account in bank क्या हैं Joint Account से जुड़े नियम, खुलवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/10/3fd7638f2d8b231ab5af5cf6185bf878_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ज्वाइंट एकाउंट ( Joint Account) एक ऐसा बैंक खाता होता है जिसे दो या उससे ज्यादा लोग मिलकर चलाते हैं. संयुक्त खाते आम तौर पर बिजनेस पार्टनर, दोस्त, पति-पत्नी और परिवारों के सदस्य खोलते हैं.
खाताधारकों में से कोई भी ज्वाइंट खाते में जमा धन वापस ले सकता है. प्रत्येक खाताधारक के नाम वाले डेबिट कार्ड भी अलग से जारी किए जा सकते हैं. जो बैंक भी सेविंग अकाउंट की पेशकश करते हैं वे सभी बैंक संयुक्त खातों की सुविधा भी देते हैं. हालांकि कुछ बैंक ऐसे खातों के मामले में चार संयुक्त धारकों को अनुमति देते हैं.
जॉइंट अकाउंट सामान्य खातों की तरह ही होता है. यह स्थायी या अस्थायी हो सकता है. सबसे सामान्य प्रकार का जॉइंट अकाउंट किसी भी दो व्यक्तियों के बीच लागू होता है. यदि दो लोगों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो कोई भी खाता संचालित कर सकता है.
एनिवन या सर्वाइइव (Anyone or Survivor)
- यह खाता तब मान्य होता है जब दो से अधिक व्यक्ति संयुक्त रूप से खाता शुरू करते हैं.
- कोई भी जमाकर्ता किसी भी समय खाते का संचालन कर सकता है.
- जमाकर्ताओं में से यदि किसी एक कि मृत्यु हो जाती है तो अन्य खाते के साथ जारी रख सकते हैं.
फॉर्मर या सर्वाइवर (Former or Survivor)
- इसमें केवल पहला खाताधारक ही खाता संचालित कर सकता है.
- पहले खाताधारक के निधन पर दूसरे खातेदार को ही अधिकार मिलता है. इसके कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है जैसे मृत्यु का प्रमाण प्रस्तुत करना आदि.
- नाबालिग खाता (Minor Account)
- एक अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से एक नाबालिग के नाम से एक बचत बैंक खाता भी खोला जा सकता है. यहां अभिभावक को नाबालिग की ओर से खाते का संचालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
एक डीमैट खाते से दूसरे में किए जा सकते हैं शेयर ट्रांसफर, यह है तरीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)