ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है RTGS, जानें इसके 5 फायदे
आरटीजीएस की सुविधा अब सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे के लिए उपलब्ध है. आरटीजीएस फंड ट्रांसफर करने की एक तेज प्रक्रिया है. इस सिस्टम के जरिए आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
![ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है RTGS, जानें इसके 5 फायदे What do you know about these 5 benefits of RTGS? ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा देता है RTGS, जानें इसके 5 फायदे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21235425/rtgs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत दुनिया के उन चंद देशों में शामिल हो गया है जहां ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) फैसिलिटी सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे के लिए उपल्ब्ध है. आरटीजीएस फंड ट्रांसफर करने की एक तेज प्रक्रिया है. इस सिस्टम के जरिए आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं RTGS के कुछ फायदों के बारे में:-
1- RTGS के जरिए पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किए जाते हैं. खाते में पैसा आते ही प्रोसेसिंग शुरू हो जाती है. इस तरह जिसे पैसा ट्रांसफर किया जाता है, उसे यह तुरंत मिल जाता है.
2- RTGS सुविधा पहले सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध थी. इसका इस्तेमाल दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को छोड़ बाकी दिनों में किया जा सकता था. लेकिन अब यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध है.
3- RTGS सुविधा का इस्तेमाल निम्न तरीकों से किया जा सकता है. 1- मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए. 2- बैंक जाकर भी आप आरटीजीएस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4- RTGS के जरिए कम से कम 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं. अधिकतम कोई सीमा नहीं है.
5- RTGS ट्रांसफर के लिए फीस ली जा सकती है. अलग-अलग बैंकों की फीस अलग-अलग हो सकती है. आरबीआई के नियमों के अनुसार, अधिकतम चार्ज डेबिट ट्रांजेक्शन के मामले में लिया जाता है.
2 लाख से 5 लाख रुपये : 24.50 रुपये से ज्यादा नहीं (टैक्स छोड़कर, अगर कोई है)
5 लाख रुपये से ज्यादा : 49.50 रुपये से ज्यादा नहीं (टैक्स छोड़कर, अगर कोई है)
यह भी पढ़ें:
पहले दौर में वैक्सीनेशन करा चुके काशी के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे उनका अनुभव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)