एक्सप्लोरर
Advertisement
Add on Credit Card: ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड क्या है, जानें इसे लेने के क्या हैं फायदे
बड़ी संख्या में लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन एड ऑन क्रेडिट कार्ड के बारे में लोग कम जानते हैं. एड ऑन क्रेडिट कार्ड भी यूजर्स के काफी काम आ सकता है.
Add on Credit Card: क्रेडिट कार्ड (credit card) के बारे में तो सभी जानते हैं. बड़ी संख्या में लोग इसका शॉपिंग और बिल पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एड ऑन क्रेडिट कार्ड (add on credit card) के बारे में लोग कम जानते हैं. आज हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देंगे.
क्या है ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड
- प्राइमरी/ओरिजिनल क्रेडिट कार्ड के तहत ये ऐड ऑन क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं. यानी एक ही अकाउंट पर एक से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी होते हैं.
- दोनों तरह के कार्ड से खरीदारी का भुगतान एक ही अकाउंट से होता है.
इनके लिए लिया जा सकता है ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड
- परिवार के सदस्यों जैसे पत्नी, 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों या माता-पिता के लिए यह कार्ड लिया जा सकता है.
- ऐसे छात्रों के लिए यह उपयोगी है जो कि माता-पिता से दूर रह रहे हैं.
- यह कार्ड उनके लिए भी उपयोगी है जो कि खुद का क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते.
कितने ऐड-ऑन कार्ड लिए जा सकते हैं
- आमतौर पर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड पर ऐड-ऑन कार्ड की सुविधा मिलती है.
- कार्ड जारी करने वाले बैंक के नियमों के आधार पर 1 से लेकर 5 ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड मिल सकते हैं.
- ऐड-ऑन कार्ड के फीचर और फायदे आमतौर पर प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के जैसे ही होते हैं.
- अधिकांश ऐड-ऑन कार्ड की क्रेडिट लिमिट प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के बराबर रहती है.
- कुछ विशेष बैंक नियमों के मुताबिक इसकी क्रेडिट लिमिट प्राइमरी से कम हो सकती है.
- एक से ज्यादा ऐड-ऑन कार्ड होने पर प्राइमरी कार्ड की कुल क्रेटिड लिमिट प्राइमरी और ऐड-ऑन कार्ड के बीच बंटी रहती है.
चार्ज
- ये कार्ड आमतौर पर फ्री में मिलते हैं.
- लेकिन बैंक के नियमों के अनुसार इन पर कुछ चार्ज लागू भी हो सकते हैं.
- कुछ मामलों में एक तय संख्या तक ऐड-ऑन कार्ड फ्री मिलते हैं लेकिन उससे ज्यादा संख्या होने पर चार्ज देना पड़ सकता है.
कैश निकासी, शॉपिंग की सुविधा
- ऐड-ऑन कार्ड से क्रेडिट लिमिट जितना कैश भी एटीएम से निकाला जा सकता है।
- ऐड-ऑन कार्ड के सभी लेनदेन का रिकॉर्ड प्राइमरी कार्ड के अकाउंट में रहता है।
- भारत में और विदेश में शॉपिंग जैसे विभिन्न लेनदेन किए जा सकते हैं।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी की जा सकती है।
इन बातों का रखें ध्यान
- ऐड-ऑन कार्ड्स के बकाए का भुगतान प्राइमरी कार्ड धारक करता है.
- ऐड-ऑन कार्ड के बकाए को चुकाने में देरी प्राइमरी कार्डधारक की सिबिल रिपोर्ट में शामिल होती है और इससे क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है.
अगर नहीं हुआ बकाए का भुगतान
- ऐड ऑन कार्ड के बकाए का भुगतान न होने पर ब्याज पेमेंट प्राइमरी कार्ड धारक को करनी होती है.
- ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल पर जुर्माने का भुगतान भी प्राइमरी कार्डधारक को करना होता है.
यह भी पढ़ें:
Home Loan and Land Loan: प्रॉपर्टी खरीदने का है प्लान, तो पहले जान लें होम लोन और लैंड लोन में अंतर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion