सबसे महंगी व सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के इतिहास में 22 मई का अनोखा स्थान है. बिटकॉइन के निवेशक और प्रशंसक हर साल इस तारीख को बिटकॉइन पिज्जा डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस सेलिब्रेशन की वजह बड़ी दिलचस्प है.


नया रिकॉर्ड बना चुका है बिटकॉइन


बिटकॉइन आज के समय में बेशकीमती बन चुका है. क्रिप्टो ही नहीं बल्कि फाइनेंस और निवेश की दुनिया में इसका अहम स्थान बन चुका है. कॉइन मार्केट कैप के अनुसार, फिलहाल एक बिटकॉइन की कीमत 69,915.86 डॉलर है. इसका मतलब हुआ कि भारतीय करेंसी में अभी एक बिटकॉइन की कीमत 58 लाख 21 हजार 500 रुपये से भी ज्यादा है. इस साल एक समय बिटकॉइन की कीमतें 70 हजार डॉलर के भी पार निकल चुकी हैं और नए ऑलटाइम हाई लेवल का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.


2010 में बनी ये अनोखी कहानी


अब बिटकॉइन भले ही लाखों की कीमत में पहुंच गया हो, लेकिन अभी से कुछ साल पहले इसकी वैल्यू बहुत मामूली थी. बिटकॉइन पिज्जा डे की कहानी उसी समय की है. साल 2010 की इस घटना में एक प्रोग्रामर Laszlo Hanyecz ने यह इतिहास बनाया था. उसने बिटकॉइन टॉक नामक फोरम का इस्तेमाल कर खुला ऑफर दिया कि उसके घर में जो भी व्यक्ति 2 पिज्जा की डिलीवरी करेगा, उसे बदले में वह 10 हजार बिटकॉइन देगा.


अभी इतनी हो चुकी है वैल्यू


Jeremy Sturdivant नामक एक ब्रिटिश टीनएजर ने ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया. उसने पापा जॉन्स के आउटलेट से 2 पिज्जा लेकर उसे Laszlo Hanyecz के फ्लोरिडा स्थित घर में डिलीवर कर दिया. उसे बदले में 10 हजार बिटकॉइन मिल गए. उस समय 10 हजार बिटकॉइन की कीमत सिर्फ 41 डॉलर यानी 3,300 रुपये थी. आज की कीमत के हिसाब से 10 हजार बिटकॉइन की वैल्यू भारतीय करेंसी में करीब 6 हजार करोड़ रुपये बैठती है.


बिटकॉइन से दुनिया का पहला ट्रांजेक्शन


बिटकॉइन के इतिहास में इसके साथ ही एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई. यह दुनिया का पहला ऐसा ट्रांजेक्शन था, जिसमें पारंपरिक मुद्रा या विनिमय प्रणाली के बजाए एक दम नया तरीका अपनाया गया था और बिटकॉइन का इस्तेमाल किया था. आज के समय में बिटकॉइन की स्वीकार्यता बढ़ चुकी है. कुछ देश बिटकॉइन को आधिकारिक मान्यता दे चुके हैं. इसी साल अमेरिका में पहला बिटकॉइन ईटीएफ लॉन्च हो चुका है, लेकिन इस पूरे सफर की शुरुआत दो पिज्जा की डिलीवरी के लिए हजारों बिटकॉइन में किए गए पेमेंट से होती है. इसी मील के पत्थर की याद में हर साल 22 मईको बिटकॉइन पिज्जा डे मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें: आईपीओ से 6 महीने में 475 पर्सेंट रिटर्न, अब नया ऑफर लाने की तैयारी में इरेडा