CIBIL Score: यह स्कोर कमजोर हुआ तो नहीं मिलेगा लोन, जानिए इसे कैसे सुधारें
CIBIL Score Update: बैंक या वित्तीय संस्थाएं सिबिल स्कोर के आधार पर तय करती हैं आपको लोन देना या नहीं.
Cibil Score Check Online: आपको पैसे की जरूरत है. आप लोन लेना चाहते हैं. बैंक और वित्तीय संस्थाओं के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बैंक या वित्तीय संस्थाएं किस आधार पर आपको लोन देना या नहीं देना तय करेंगी. देंगी भी कितना यह आपके नाम पर दर्ज एक खास स्कोर से तय होगा. यह है सिबिल स्कोर. सिबिल स्कोर तीन अंकों की एक संख्या होती है. इसे क्रेडिट इनफॉर्मेशन रिपोर्ट भी कहते हैं. इस स्कोर में आपके लोन लेने और उसे चुकाने का पूरा इतिहास छिपा होता है. इसी नंबर के आधार पर बैंक यह तय करते हैं कि लोन चुकाने की आपकी साख कैसी है. सिबिल स्कोर या क्रेडिट इनफॉर्मेशन रिपोर्ट क्रेडिट इनफॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड नामक एजेंसी तैयार करती है. इस एजेंसी को शॉर्ट फॉर्म में CIBIL या सिबिल भी कहते हैं.
कैसे पता चलेगा कि कैसा है स्कोर
समय का तकाजा यही है कि लोन के लिए आवेदन देने से पहले आप अपने क्रेडिट स्कोर को जान लें. यह 300-900 के बीच होता है. आमतौर पर 700 से अधिक के स्कोर को अच्छा माना जाता है. आप CIBIL की वेबसाइट पर जाकर भुगतान करने के बाद अपने सिबिल स्कोर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कई तरह की डिजिटल भुगतान सेवाएं मुफ्त में भी आपको सिबिल स्कोर की जानकारी देती हैं. सिबिल स्कोर में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, आपके संपर्क का पता, आपके लोन लेने और उसे चुकाने का इतिहास, आपके लोन गारंटर बनने की जानकारी सभी शामिल होती है. इस स्कोर के नंबर से यह भी पता चलता है कि खास अवधि में आपने लोन लेने के लिए कहां-कहां आवेदन दिया, जो मंजूर या नामंजूर हुआ. लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए पूछताछ भी इस स्कोर के ठिकाने पर दर्ज होती है.
सिबिल स्कोर कमजोर है तो कितने दिनों में सुधरेगा
अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो तय मानिए कि बैंक या वित्तीय संस्थाएं आपको लोन देने में हिचकिचाएंगी. ज्यादातर मामलों में तो लोन देने से साफ इनकार कर देंगी. अब लाख टके का सवाल यह है कि अगर स्कोर कम है तो यह कितने दिनों में और कैसे सुधरेगा, ताकि हमें लोन मिल सके. सबसे पहले तो यह जान लें कि इसकी कोई तय समय-सीमा नहीं है. यह जितना ही कम होगा, सुधरने में उतना लंबा वक्त ले सकता है. अगर यह 650-700 के बीच है तो 750 के स्कोर पर पहुंचने में चार से 12 महीने का वक्त ले सकता है. अगर यह 650 से कम है तो लोन मिलने के स्तर तक आने में एक साल से अधिक समय लेगा.
इसे सुधारने के लिए जरूरी है कि आप अभी तक लिए गए लोन और क्रेडिट कार्ड बकाये का तुरंत भुगतान कर दें. उसके बाद क्रेडिट कार्ड से थोड़ी-थोड़ी खरीदारी कर महीने भर के अंदर चुका दें. अगर खराब सिबिल स्कोर के कारण आपको लोन लेने में परेशानी आ रही है तो सिबिल स्कोर पर ज्यादा ध्यान नहीं देने वाली आऱबीआई एप्रूव्ड डिजिटल लोन सेवाओं से छोटी राशि लेकर तुरंत लोन चुका दें. इससे आपका सिबिल स्कोर सुधरने लगेगा.
ये भी पढ़ें : TRAI Data: 37 लाख ग्राहकों ने अक्टूबर में साथ छोड़ा, फिर भी रिलायंस जियो के लिए क्या है राहत की बात